छत्तीसगढ़ : पत्नी के अवैध संबंध के संदेह में पति ने कार में किया विस्फोट, गिरफ्तार

दुर्ग:  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पत्नी के अवैध संबंध के संदेह में पति ने उसके कथित प्रेमी को डराने के लिए कार में विस्फोट कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पति को गिरफ्तार कर लिया गया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

दुर्ग:  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पत्नी के अवैध संबंध के संदेह में पति ने उसके कथित प्रेमी को डराने के लिए कार में विस्फोट कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पति को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस के मुताबिक, पति ने कार में विस्फोट करने के लिए यूट्यूब देखकर बच्चों के खिलौने वाले रिमोट और पटाखों का इस्तेमाल किया था.

विस्फोट करने के लिए रिमोट और पटाखों का किया इस्तेमाल

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी पति ने कार में विस्फोट करने के लिए यूट्यूब से सीखी तकनीक का इस्तेमाल किया. उसने बच्चों के खिलौने वाले रिमोट और पटाखों का इस्तेमाल कर यह खतरनाक कृत्य अंजाम दिया. पुलिस ने जानकारी दी कि इस विस्फोट में किसी की जान नहीं गई, लेकिन कार को काफी नुकसान हुआ.

घटना का स्थान और सीसीटीवी से मिली जानकारी

यह घटना दुर्ग जिले के भिलाई शहर में हुई. रियल एस्टेट कारोबारी संजय बुंदेला की कार को मंगलवार को बम से क्षतिग्रस्त कर दिया गया. संजय ने घटना की जानकारी सुपेला थाने को दी थी. उन्होंने बताया कि उनकी डस्टर कार इंदू आईटीआई के पास खड़ी थी और लगभग शाम 6 बजे विस्फोट हुआ. पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.

देवेंद्र सिंह की गिरफ्तारी और अपराध की स्वीकारोक्ति

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति का हुलिया देखा, जो बुंदेला के कार्यालय में कार्यरत सहायक प्रबंधक के पति देवेंद्र सिंह से मेल खाता था. जब पुलिस ने देवेंद्र से कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि वह अपनी पत्नी और बुंदेला के बीच अवैध संबंधों को लेकर संदेह था और इस संदेह को साबित करने के लिए उसने अपनी पत्नी के फोन पर एक ऐप डाउनलोड किया था.

दोषी ने बुंदेला को डराने के लिए किया विस्फोट

देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि जब उसे अपनी पत्नी और बुंदेला के बीच अवैध संबंधों की पुष्टि हो गई, तो उसने बुंदेला को डराने के उद्देश्य से उसकी कार में विस्फोट कर दिया. देवेंद्र पेशे से इंजीनियर है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)
 

Tags :