छत्तीसगढ़ : 52 लाख रुपये के इनामी नौ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कुल 52 लाख रुपये के इनामी नौ नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले में पीएलजीए बटालियन नंबर एक में सक्रिय नौ नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कुल 52 लाख रुपये के इनामी नौ नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले में पीएलजीए बटालियन नंबर एक में सक्रिय नौ नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है.

नक्सल उन्मूलन अभियान का असर

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान लगातार सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत न केवल सुरक्षा बलों की सक्रियता बढ़ाई गई है, बल्कि अंदरूनी क्षेत्रों में विकास कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं. नियद नेल्लानार योजना के तहत यह प्रयास किया जा रहा है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास की रोशनी पहुंचे और वहां के लोगों का जीवन स्तर सुधरे.

सुकमा में 9 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति का भी गहरी जानकारी के साथ प्रचार प्रसार किया जा रहा है, ताकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लोग मुख्यधारा में लौट सकें. इन सभी पहलुओं का सकारात्मक प्रभाव यह हुआ कि 9 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है, जो कि राज्य सरकार और सुरक्षाबलों की नक्सल उन्मूलन रणनीति की सफलता का प्रतीक है.

यह आत्मसमर्पण न केवल सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी जीत है, बल्कि यह दर्शाता है कि नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में समाज और सरकार की कोशिशों का असर हो रहा है, और कई नक्सली अब मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित हो रहे हैं.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

Tags :