तेजस्वी यादव के घर गूंजी किलकारी, बच्चे से मिलने पहुंचीं CM ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने तेजस्वी और उनके परिवार से मिलकर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि राजश्री कोलकाता में हैं. तेजस्वी ने मुझे बच्चे के जन्म की खबर दी थी. मैंने वादा किया था कि उनसे मिलूंगी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Tejashwi Yadav: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बन गए, जिसके कारण उनके घर में खुशी की लहर है. मंगलवार को उन्होंने अपने दूसरे बच्चे, एक बेटे के जन्म की घोषणा की. जिसके बाद आज यानी मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में तेजस्वी से मुलाकात की. उन्होंने परिवार को बधाई दी और आशीर्वाद दिया. 

ममता बनर्जी ने तेजस्वी और उनके परिवार से मिलकर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि राजश्री कोलकाता में हैं. तेजस्वी ने मुझे बच्चे के जन्म की खबर दी थी. मैंने वादा किया था कि उनसे मिलूंगी. मुलाकात के बाद ममता ने एक्स पर लिखा कि तेजस्वी और उनके परिवार को बधाई. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

पहली बेटी का नाम कात्यायनी

तेजस्वी ने बताया कि उनकी पहली संतान, बेटी का नाम उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने रखा था. उन्होंने बताया कि बेटी का जन्म नवरात्रि के छठे दिन हुआ था. इस दिन माता कात्यायनी की पूजा की जाती है. इसलिए पिता जी ने बच्ची का नाम कात्यायनी रखा था. उन्होंने कहा कि मैं पहली संतान के रूप में हमेशा से बेटी चाहता था और माता रानी के कृपा से बेटी घर में आई. तेजस्वी ने बताया कि परिवार नए बच्चे के नाम पर विचार कर रहा है. सभी लोग नाम सुझा रहे हैं. अंतिम फैसला लालू प्रसाद यादव करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज हनुमान जी का दिन है. मुझे उन पर भरोसा है. परिवार में खुशी का माहौल है.

तेजस्वी और राजश्री का परिवार

तेजस्वी और उनकी पत्नी राजश्री ने मार्च 2023 में अपनी बेटी कात्यायनी का स्वागत किया था. अब दूसरे बच्चे के जन्म ने परिवार की खुशी दोगुनी कर दी. तेजस्वी ने ममता बनर्जी के समर्थन की सराहना की. उन्होंने कहा कि ममता दीदी स्थानीय अभिभावक की तरह हैं. वही्ं सीएम ममता बनर्जी ने तेजस्वी के परिवार को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लालू प्रसाद यादव को भी बधाई दी. उनकी इस मुलाकात ने दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी को दिखाया. हालांकि तेजस्वी यादव एक ओर जहां बेटे के जन्म पर खुश होते दिख रहे हैं, वहीं अपने बड़े भाई से दूर होते नजर आ रहे हैं.

Tags :