झारखंड पहुंचे CM योगी, JMM-कांग्रेस पर साधा निशाना, औरंगजेब से की पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की तुलना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैली को संबोधित करते हुए भाजपा की गारंटियों को एक बार फिर से दोहराया है. साथ ही उन्होंने विरोधी पार्टियों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आलम ने राज्य को उसी तरह लूटा जैसे औरंगजेब ने किया था. उसने देश के पवित्र मंदिरों को नष्ट कर दिया था और अब झारखंड में भी आलमगीर आलम है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बच गया है. इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ आज राज्य के कोडरमा जिले में पहुंचे हैं. जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया है. हालांकि सीएम योगी के इस प्रचार यात्रा के दौरान हजारीबाग और जमशेदपुर में भी रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैली को संबोधित करते हुए भाजपा की गारंटियों को एक बार फिर से दोहराया है. साथ ही उन्होंने विरोधी पार्टियों पर हमला बोला है. सीएम योगी से पहले गृहमंत्री अमित शाह भी झारखंड दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला था. 

BJP देश की सुरक्षा की गारंटी

सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि BJP देश की सुरक्षा की गारंटी है. देश के स्वाभिमान की गारंटी है. युवाओं के रोजगार की गारंटी है. महिलाओं के लिए सम्मान और स्वालंबन की गारंटी है. विरासत और विकास के समंवय की गारंटी भी है.

उन्होंने आगे कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब ये लोग सत्ता में थे तब अयोध्या में दुर्व्यवस्थाएं थी.  राम मंदिर का निर्माण ना हो इसके लिए उनके(कांग्रेस) द्वारा बार-बार रोड़े अटकाए जा रहे थे. अयोध्या में अब 500 वर्षों के बाद भव्य दीपोत्सव मनाया गया है. यह बात हर भारतवासी के लिए सबसे ज्यादा सम्मान की बात है. इतना ही नहीं सीएम ने जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके मंत्री पूरी तरह से भ्रष्ट हैं. उन्होंने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की तुलना मुगल बादशाह औरंगजेब से करते हुए कहा कि आलम ने राज्य को उसी तरह लूटा जैसे औरंगजेब ने किया था. उसने देश के पवित्र मंदिरों को नष्ट कर दिया था और अब झारखंड में भी आलमगीर आलम है. 

हेमंत सरकार पर आरोप

बता दें कि झारखंड चुनाव को लेकर बीजेपी अपनी आखिरी कोशिश कर रही है. सीएम योगी से पहले राज्य के दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे थे. जिन्होंने हेमंत सोरेन की सरकार पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने झारखंड सरकार पर आरोप लगाया था कि वो आदिवासियों के साथ अन्याय कर रहे हैं. साथ ही शाह ने सोरेन पर झारखंड के आदिवासियों से माटी, बेटी और रोटी छिनने का आरोप लगाया था. हालांकि राज्य के सीएम ने गृहमंत्री के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा था अगर हम बांग्लादेशी घुसपैठियों को मौका दे रहे हैं तो फिर आपने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत में क्यो शरण दिया है. 

Tags :