Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार को दो छात्रों के झगड़े के चलते सांप्रदायिक तनाव फैल गया. उदयपुर के एक सरकारी स्कूल की 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र पर उसके सहपाठी ने चाकू से हमला कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही शहर के एक संप्रदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने इस दौरान कई वाहन भी फूंक दिए. इसके बाद प्रशासन ने जिले में धारा 163 भी लागू कर दी.
घटना उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र की है. यहां सुबह 10 बजकर 30 पर एक छात्र को उसके शिक्षक एमबी अस्पताल लेकर आए थे.पुलिस ने बताया कि घायल छात्र को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. इसके साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
इस घटना में घायल छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना से आक्रोशित एक संगठन ने चेतक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार और घंटाघर एरिया में दुकानों को बंद करवा दिया है. शहर के सभी पेट्रोल पंप भी बंद करवा दिए गए हैं. आक्रोशित लोगों ने सरदारपुरा इलाके में एक गैराज के सामने खड़ी कारों के अलावा, हाथीपोल क्षेत्र में खड़े वाहनों में तोड़फोड़कर उनमें आग लगा दी थी.
कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि हमले में फरार हुए नाबालिग छात्र को उसके पिता के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों के बीच पहले क्या विवाद हुआ, इसके बारे में जानकारी नहीं है. लंच में दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इस झगड़े में एक स्टूडेंट ने दूसरे की जांघ में चाकू से दो से तीन वार कर दिए. इसके बाद बवाल हुआ और धारा 163 लागू कर दी गई.
स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि लंच के बाद करीब 5 से 7 मिनट अचानक स्कूल के बाहर कुछ छात्र चिल्लाते हुए अंदर आए. जब बाहर जाकर देखा तो एक स्टूडेंट घायल अवस्था में था. स्टाफ ने उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया. पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि हाथीपोल, भट्टियानी चौहट्टा और आसपास के इलाकों के अलावा तनावग्रस्त इलाकों में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि हालात अभी काबू में हैं.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!