अजय राय के ‘नींबू-मिर्च’ वाले बयान पर बवाल, राफेल को लेकर BJP-कांग्रेस में तकरार

राय ने कहा कि पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए, लेकिन सरकार आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही. राफेल जेट हैंगर में ‘नींबू-मिर्च’ के साथ खड़े हैं. यह बयान 2019 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा राफेल की ‘शस्त्र पूजा’ के दौरान नींबू और नारियल रखने के संदर्भ में था.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Ajay Rai: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय द्वारा दिए गए ‘नींबू-मिर्च’ बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया. पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खिलौना राफेल जेट दिखाकर तंज कसा. 

राय ने कहा कि पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए, लेकिन सरकार आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही. राफेल जेट हैंगर में ‘नींबू-मिर्च’ के साथ खड़े हैं. यह बयान 2019 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा राफेल की ‘शस्त्र पूजा’ के दौरान नींबू और नारियल रखने के संदर्भ में था.

सेना का मनोबल तोड़ने की साजिश

कांग्रेस नेता के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कड़ा हमला बोला. BJP सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस के इस बयान से सेना का मनोबल तोड़ने की साजिश दिखती है. अजय राय पाकिस्तानी हितों की वकालत कर रहे हैं. BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे कांग्रेस की ‘पाकिस्तान समर्थक’ नीति का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं का सेना पर हमला संयोग नहीं, बल्कि सुनियोजित है. BJP नेता प्रदीप भंडारी ने भी राय को राहुल गांधी का करीबी बताते हुए कांग्रेस को ‘पाकिस्तानी कांग्रेस’ करार दिया. उत्तर प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अगले 15 साल तक ऐसे खिलौनों से खेलेगी.

आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

अजय राय ने पहलगाम हमले पर सवाल पूछते हुए कहा कि देश जानना चाहता है कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी. मैंने वही कहा जो राजनाथ सिंह ने नींबू-मिर्च के साथ किया. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने राय का समर्थन करते हुए कहा कि राफेल को बेकार न रखा जाए. आतंकियों को ऐसा जवाब दो कि पाकिस्तान सदियों तक याद रखे. समाजवादी पार्टी के नेता आशुतोष वर्मा ने BJP पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह का नींबू-मिर्च अच्छा और हमारा बयान बुरा? हम चाहते हैं कि राफेल का इस्तेमाल हो और दुश्मनों को सबक सिखाया जाए. पहलगाम हमले के बाद यह विवाद भारत-पाक तनाव के बीच और गहरा गया है. राय का बयान और BJP की प्रतिक्रिया ने सियासी माहौल को गरमा दिया है. 

Tags :