कमजोर मांग से धनिया के वायदा भाव में गिरावट

नई दिल्ली:  कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों के अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में सोमवार को धनिया का भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 8,380 रुपये प्रति क्विंटल रह गया. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) में धनिया के मार्च महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 50 रुपये यानी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,380 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. इसमें 20,705 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली:  कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों के अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में सोमवार को धनिया का भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 8,380 रुपये प्रति क्विंटल रह गया.

वायदा बाजार में घटे भाव

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) में धनिया के मार्च महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 50 रुपये यानी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,380 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. इसमें 20,705 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

हाजिर बाजार में कमजोर मांग का प्रभाव

बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि हाजिर बाजार में कमजोर मांग के कारण धनिया के वायदा भाव में यह गिरावट आई है. इस समय बाजार में आयातित मसालों और अन्य फसलों की अधिक आपूर्ति के चलते मांग में कमी देखी जा रही है, जिससे धनिया के भाव पर दबाव बना है.

धनिया का उत्पादन मुख्य रूप से भारत में होता है, और इसका उपयोग विभिन्न प्रकार के मसाले और खाद्य पदार्थों में किया जाता है. हालांकि, इस समय भारतीय बाजार में इसका स्टॉक पर्याप्त है, लेकिन बाजार में व्याप्त मंदी के कारण वायदा बाजार में इसके भाव में उतार-चढ़ाव जारी है.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

 

 

Tags :