Ram Mandir: रामलला के दर्शन के लिए उमड़ी लाखों की भीड़, ADGLO ने बताया- लाइन सिस्टम में हुआ सुधार

Ram Mandir: अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का ताता लग रहा है. बीते मंगलवार को 5 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए थे.

Date Updated
फॉलो करें:

Ram Mandir: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या मे लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. मंगलवार को 5 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए थे. वहां दर्शन करानें के लिए 8 हजार पुलिस वाले तैनात किए गए थे.

लाइन सिस्टम में सुधार

भक्त रामलला के अच्छे से दर्शन कर सकें, इसके लिए सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. वही, स्पेशल ADGLO ने बताया- लाइन सिस्टम में सुधार किया गया है. साथ ही भीड़ के लिए और चैनल भी बनाए गए हैं. 

भक्तों की भीड़ का रेला

बीते सोमवार पूरे विधि विधान के साथ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. जिसके बाद से अब राम मंदिर सभी भक्तों के लिए दर्शन हेतु खोल दिया गया है. अब उद्धाटन के बाद से अयोध्या में भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब अयोध्याधाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन करने वालों का रेला लग रहा है. हजारों की संख्या में लोग देर रात से ही मंदिर के बाहर जुटना शुरू हो गए.

हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का लगा ताता

आज सुबह से ही अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. रामलला के दर्शन के लिए पूरे देश से भक्त पहुंच रहे हैं. भक्त लंबी लाइनों मे खड़े होकर दर्शन का इंतजार कर रहे हैं. अयोध्या पहुंच रहे हजारों भक्त किसी भी तरह जल्द से जल्द मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन करना चाह रहे हैं.

भक्त राम मंदिर के बाहर 'जय श्री राम' का उद्घोष कर रहे है. भक्तों में रामलला के दर्शन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. तड़के 2 बजे से ही बड़ी तादाद में लोग यहां जुटने लगे. भीड़ में मौजूद लोग गेट के सामने 'जय श्री राम' का उद्घोष कर मंदिर के अंदर दाखिल हो रहे हैं. देशभर से श्रद्धालुओं के जुटने का क्रम जारी है. इसके साथ ही अयोध्या के स्थानीय निवासी भी दर्शन-पूजन करने के लिए राम मंदिर पहुंच रहे हैं.

पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. रामलला राम मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. इस समारोह को लेकर पूरे भारत में उत्साह का माहौल है. राम मंदिर में शंखनाद और मंत्रोच्चार के साथ भव्य गर्भगृह में रामलला को विराजमान किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की.