भारत में हर साल मॉनसून के बाद डेंगू का प्रकोप तेजी से फैलता है, लेकिन अब इससे डरने की जरूरत जल्द ही खत्म हो सकती है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और पैनेशिया बायोटेक द्वारा विकसित की गई डेंगू वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो चुका है. यह वैक्सीन तीसरे चरण के ट्रायल में है, और अगर नतीजे सफल रहे तो डेंगू को भी वैक्सीन के जरिए काबू में किया जा सकेगा.
डेंगू वैक्सीन का तीसरे फेज का ह्यूमन ट्रायल पूरे देश में 19 केंद्रों पर किया जा रहा है. हर केंद्र पर लगभग 545 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी, और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी. दिल्ली के अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और आरएमएल अस्पताल को भी ट्रायल के लिए चुना गया है, जहां 27 सितंबर 2024 से वैक्सीन की डोज़ दी जा रही है.
आरएमएल अस्पताल के निदेशक डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि यह ट्रायल अस्पताल की कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट की हेड डॉ. नीलम रॉय की देखरेख में हो रहा है. दो सफल ट्रायल के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तीसरे फेज की अनुमति दी है. इस ट्रायल के तहत 18 से 45 साल और 45 साल से ऊपर के लोगों को शामिल किया गया है.
दिल्ली समेत देशभर में इस साल डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. दिल्ली नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते दिल्ली में 300 से अधिक डेंगू के नए मामले सामने आए, और पूरे महीने में 1200 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. डेंगू से हर साल भारत में सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है. ऐसे में यह वैक्सीन एक जीवनदायिनी साबित हो सकती है.