PM 3.0 कैबिनेट के लिए हुआ विभागों का बंटवारा, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के तीसरे कार्यकाल के लिए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा आज( 10 जून) कर दिया गया है. मोदी कैबिनेट की पहली बैठक के बाद विभाग बांटे जाने के फैसले में बीजेपी ने गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय अपने पास रखे हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

Modi 3.0 Portfolio Allocation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के तीसरे कार्यकाल के लिए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा आज( 10 जून) कर दिया गया है. मोदी कैबिनेट की पहली बैठक के बाद विभाग बांटे जाने के फैसले में बीजेपी ने गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय अपने पास रखे हैं. इस दौरान अमित शाह को फिर से गृह मंत्रालय तो राजनाथ सिंह को फिर से रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसके साथ ही नागपुर से सांसद नितिन गडकरी को फिर से सड़क परिवहन मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं, हर्ष मल्होत्रा और अजय टमटा को सडक परिवहन मंत्रालय में राज्यमंत्री का प्रभार गया है. वहीं विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी दोबारा से एस जयशंकर के पास ही रहेगा. 

किसे मिला कौन सा मंत्रालय?

1-सर्बानंद सोनोवाल- जहाजरानी मंत्रालय की कमान दी गई है. 2- टीडीपी नेता राममोहन नायडू को नागरिक उड्डयन मंत्रालय, 3-बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्री, 4-धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्री, 5- किरण रिजिजू को संसदीय कार्य मंत्री, 6- चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री, 7-गजेंद्र शेखावत को कला पर्यटन और संस्कृति, 8-सुरेश गोपी को पर्यटन कला संस्कृति राज्य मंत्री, 9-पीयूष गोयल को वाणिज्य मंत्री, 10-श्रीपद नाईक को ऊर्जा राज्यमंत्री, 11-सीआर पाटिल को जल शक्ति मंत्रालय, 12-शिवराज सिंह चौहान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय और  कृषि मंत्रालय, 13-अश्विनी वैष्णव को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,14- मनोहर लाल खट्टर को पावर मिनिस्टर, 15- श्रीपद नायक एमओएस पावर, 16-एस जयंशकर को विदेश मंत्रालय की कमान सौंपी. 

पीएम आवास पर हुई थी बैठक

कैबिनेट में शामिल किए गए नए मंत्री शाम करीब 5  बजे प्रधानमंत्री के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मोदी 3.0 कैबिनेट की पहली बैठक में पहुंचे. पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में जेपी नड्डा, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर,ललन सिंह, जीतन राम मांझी, शिवराज सिंह चौहान, चिराग पासवान, गिरिराज सिंह समेत कई नेता शामिल हुए थे. 

इस बैठक में पीएम आवास योजना के तहत शहरी, ग्रामीण इलाकों में 3 करोड़ घर बनाने का फैसला लिया गया. इसके अलावा बैठक में सभी घरों में एलपीजी और बिजली कनेक्शन का निर्णय लिया गया.

बैठक में क्या बोले पीएम मोदी?

कैबिनेट की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएमओ के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था, "जिस टीम ने मुझे 10 साल में इतना कुछ दिया, उसमें नया क्या किया जा सकता है, हम और बेहतर कैसे कर सकते हैं, हम और तेजी से कैसे कर सकते हैं, हम और बेहतर कैसे कर सकते हैं. उन सभी पहलुओं पर ध्यान देना होगा.  मैं एक नई ऊर्जा, एक नए साहस के साथ आगे बढ़ना चाहता हूं. मैं रुकने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं."

Tags :