"हिजाब वाली प्रधानमंत्री का सपना...," ओवैसी के बयान पर छिड़ा सियासी घमासान

भारत की सियासत में हिजाब और प्रधानमंत्री पद को लेकर एक नई बहस शुरू हो गई है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक ताजा बयान ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग को तेज कर दिया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

नई दिल्लीः भारत की सियासत में हिजाब और प्रधानमंत्री पद को लेकर एक नई बहस शुरू हो गई है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक ताजा बयान ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग को तेज कर दिया है. ओवैसी ने जहां भारत के संवैधानिक मूल्यों का हवाला देते हुए एक भविष्य का सपना बुना, वहीं भाजपा ने उन्हें अपनी ही पार्टी के भीतर सुधार करने की चुनौती दे डाली.

ओवैसी का सपना

महाराष्ट्र के सोलापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान कहता है कि देश का कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बन सकता है. मेरा सपना है कि एक दिन हिजाब पहनने वाली बेटी इस देश की प्रधानमंत्री बनेगी."

ओवैसी ने भारत की तुलना पाकिस्तान से करते हुए कहा कि पड़ोसी देश में केवल एक विशेष धर्म का व्यक्ति ही शीर्ष पद पर बैठ सकता है, लेकिन भारत का लोकतंत्र सबको बराबरी का मौका देता है. उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमानों के खिलाफ फैलाई जा रही नफरत एक दिन खत्म होगी और प्यार की जीत होगी.

भाजपा का पलटवार

ओवैसी के इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ओवैसी को चुनौती देते हुए कहा, "संविधान किसी को नहीं रोकता, लेकिन क्या आप अपनी पार्टी (AIMIM) का अध्यक्ष किसी हिजाब पहनने वाली महिला या पसमांदा मुस्लिम को बनाएंगे?"

असम के मुख्यमंत्री बोले भारत का पीएम हिंदू ही बनेगा

वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस मुद्दे पर एक नया एंगल जोड़ते हुए कहा कि संवैधानिक रूप से कोई भी PM बन सकता है, लेकिन चूंकि भारत एक हिंदू सभ्यता वाला राष्ट्र है, इसलिए उनका मानना है कि भारत का प्रधानमंत्री हमेशा एक हिंदू ही होगा.

PM पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं

शिवसेना प्रवक्ता शायना एनसी ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के सामने फिलहाल इस पद के लिए कोई जगह खाली नहीं है. उन्होंने कहा कि हम भी एक महिला प्रधानमंत्री चाहेंगे, लेकिन वह उनकी जाति या धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि उनकी योग्यता और जनता के जनादेश के आधार पर होनी चाहिए.

UAPA को लेकर कांग्रेस पर भी बरसे ओवैसी

दिलचस्प बात यह है कि ओवैसी ने केवल भाजपा को ही नहीं, बल्कि कांग्रेस को भी निशाने पर लिया. उन्होंने उमर खालिद और शरजील इमाम जैसे एक्टिविस्टों की लंबी कैद के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. ओवैसी ने आरोप लगाया कि पी. चिदंबरम के गृह मंत्री रहते हुए UAPA कानूनों को जो मजबूती दी गई थी, उसी का खामियाजा आज कई मुस्लिम युवा और स्कॉलर्स भुगत रहे हैं.

Tags :