Pm Modi in Egypt: मिस्र की महिला ने PM मोदी को फिल्म शोले का गाना ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे…

Pm Modi in Egypt: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो देशों के दौरे के दूसरे चरण में पहली राजकीय यात्रा के लिए मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा मैडबौली ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद पीएम मोदी का काफिला […]

Calendar
फॉलो करें:

Pm Modi in Egypt: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो देशों के दौरे के दूसरे चरण में पहली राजकीय यात्रा के लिए मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा मैडबौली ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद पीएम मोदी का काफिला होटल के लिए रवाना हुआ। मिस्र के दौरे पर 26 साल बाद कोई प्रधानमंत्री पहुंचा।

काहिरा पहुंचने पर, पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया गया और हवाई अड्डे पर उनके मिस्र के समकक्ष मुस्तफा मदबौली ने विशेष सम्मान में उनका स्वागत किया।

इतना ही नहीं मिस्र की महिला ने प्रधानमंत्री को गाना सुनाया…ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तेरी जी मेरी जीत, तेरी हार मेरी हार। मिस्र के लोग भी पीएम मोदी से मिलकर काफी खुश हुए। काहिरा में फिल्म शोले के गाने ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ से पीएम मोदी को मंत्रमुग्ध करने वाली मिस्र की महिला जेना कहती हैं, ‘पीएम मोदी से मिलकर बहुत अच्छा लगा।’

पीएम मोदी रविवार 25 जून को मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी से भी मुलाकात करेंगे। मोदी अपने समकक्ष मैडबौली के नेतृत्व में मिस्र मंत्रिमंडल के साथ भारत पर केंद्रित एक गोलमेज चर्चा में शामिल होंगे। मोदी मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम आलम से मुलाकात करेंगे और बाद में मिस्र के प्रमुख बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा करेंगे।