 
                                
                        Twitter Limits: ट्विटर के नए सीईओ (Chief executive officer) एलन मस्क ने अब ट्विटर पर ट्वीट्स पढ़ने की लिमिट तय कर दी है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. मस्क ट्विटर पर पोस्ट करते हुए और ज्यादा कुछ कहें बिना लिखा, वेरिफाइड यूजर अब एक दिन में सिर्फ 10,000 पोस्ट पढ़ सकेंगे. अनवेरिफाइड यूजर एक हजार पोस्ट, वहीं नए अनवेरिफाइड यूजर रोजाना सिर्फ 500 पोस्ट ही पढ़ पाएंगे.
मस्क ने 3 बार बदला ये फैसला-
एलन मस्क ने ट्वीट पर लिमिट का ऐलान सबसे पहले शनिवार रात के समय किया था. पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि सत्यापित खाते शुरू में एक दिन में 6,000 पोस्ट पढ़ने तक सीमित थे, असत्यापित खाते एक दिन में 600 पोस्ट तक सीमित होंगे और नए असत्यापित खाते 300 तक सीमित होंगे. इसके अलावा एक दिन में अनवेरिफाइड अकाउंट्स सिर्फ 600 पोस्ट ही पढ़ सकेंगे. साथ ही वो नए ट्विटर अकाउंट जो कि वेरिफाइड नहीं है वो एक दिन में सिर्फ 300 ट्वीट ही देख सकेंगे.
हालांकि, कुछ देर बाद ही मस्क ने अपने फैसला बदलते हुए नया ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि अब वेरिफाइट अकाउंट 8000 ट्वीट पढ़ सकेंगे. अनवेरिफाइड अकाउंट 800 ट्वीट पढ़ सकेंगे और नॉन वेरिफाइड नए ट्विटर अकाउंट एक दिन में 400 ट्वीट पढ़ सकेंगे. हालांकि, अपने लेटेस्ट ट्वीट में मस्क ने इस लिमिट को और बढ़ा दिया. अब अनवेरिफाइड अकाउंट की लमिट 1,000 हो गई है.