मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, राहुल गांधी ने बिहार को बताया 'अपराध राजधानी'

राहुल गांधी ने इस हत्या को बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था का सबूत बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की निर्मम हत्या ने साबित कर दिया कि भाजपा और नीतीश कुमार ने बिहार को 'भारत की अपराध राजधानी' बना दिया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Rahul Gandhi: बिहार की राजधानी पटना में मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या ने पूरे राज्य में सनसनी फैला दी है. इस घटना के बाद कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार की नीतीश सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने बिहार को 'भारत की अपराध राजधानी' करार दिया.

पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. खेमका मगध अस्पताल के मालिक थे और कई सामाजिक संगठनों से जुड़े थे. हमलावरों ने खेमका पर गोली चलाई और तुरंत फरार हो गए. यह घटना तब हुई, जब खेमका अपनी कार से उतर रहे थे. इस जघन्य अपराध ने पूरे शहर में दहशत फैला दी है.

राहुल गांधी का सरकार पर हमला

राहुल गांधी ने इस हत्या को बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था का सबूत बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की निर्मम हत्या ने साबित कर दिया कि भाजपा और नीतीश कुमार ने बिहार को 'भारत की अपराध राजधानी' बना दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में आज लूट, गोलीबारी और हत्या काफी आम बात हो चुका है. कांग्रेस नेता ने सरकार को पूरी तरह विफल करार दिया. बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अपराध अब बिहार में आम बात हो गई है.

बिहार को बचाने की अपील

राहुल गांधी ने बिहार की जनता से अपील की कि अब बदलाव का समय है. उन्होंने कहा कि हर हत्या, हर लूट, हर गोली बदलाव की पुकार है. बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब बर्दाश्त नहीं करना चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव सिर्फ सरकार बदलने के लिए नहीं, बल्कि बिहार को बचाने के लिए है. यह हत्या ऐसे समय में हुई है, जब बिहार में विधानसभा चुनाव कुछ महीनों बाद होने वाले हैं. संभावना है कि ये चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होंगे. इस घटना ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. खेमका की हत्या ने विपक्ष को सरकार पर हमला करने का मौका दिया है. गोपाल खेमका पटना के एक सम्मानित कारोबारी थे. उनकी हत्या से स्थानीय लोगों में गुस्सा है. इस घटना ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर चिंता बढ़ा दी है. 

Tags :