कम दाम पर प्याज बेचने को मजबूर हैं किसान: गहलोत

जयपुर:  पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों को प्याज सहित विभिन्न फसलों के उचित दाम नहीं मिलने का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार को कृषि को प्राथमिकता देते हुए किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सुनिश्चित करना चाहिए.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

जयपुर:  पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों को प्याज सहित विभिन्न फसलों के उचित दाम नहीं मिलने का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार को कृषि को प्राथमिकता देते हुए किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सुनिश्चित करना चाहिए.

गहलोत ने 'एक्स' पर लिखा,“राजस्थान बाजरे की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) न मिलने के बाद अब मूंगफली, मूंग व सोयाबीन की फसल को भी किसान बाजार में एमएसपी से कम दाम पर बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं.”

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)
 

Tags :