पहले फेक डेड बॉडी दिखाने का था प्लान, सफल ना होने पर राजा की करनी पड़ी हत्या! मेघालय हत्याकांड में बड़ा खुलासा

Meghalaya Murder Case: सोनम ने राज के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई. यह साजिश राजा और सोनम की शादी से तीन महीने पहले फरवरी 2025 में शुरू हुई. दोनों ने तीन बैकअप योजनाएं बनाई थीं. दोनों ने मिलकर किसी भी हाल में राजा की हत्या की ठान ली थी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Meghalaya Murder Case:  मेघालय में इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या ने देश को हिलाकर रख दिया. मेघालय पुलिस ने इस मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे हुए. मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम का प्रेमी राज कुशवाह इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड था. 

सोनम ने राज के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई. यह साजिश राजा और सोनम की शादी से तीन महीने पहले फरवरी 2025 में शुरू हुई. दोनों ने तीन बैकअप योजनाएं बनाई थीं. दोनों ने मिलकर किसी भी हाल में राजा की हत्या की ठान ली थी.

हत्यारों के पास थे तीन प्लान 

प्लान के मुताबिक सबसे पहले सोनम को गायब करना था. उन्होंने एक योजना थी कि उसे नदी में बहाने का दावा किया जाए. दूसरी योजना में एक महिला की हत्या कर उसका शव जलाकर सोनम का बताने की बात थी. ये योजनाएं नाकाम रहीं. आखिरकार, राजा की हत्या शिलांग में अंजाम दी गई. इस साजिश को अंजाम देने के लिए तीनों हत्यारे भी वहीं मौजूद थे. 23 मई को वेइसाडोंग फॉल्स के पास राजा की हत्या की गई. सोनम घटनास्थल पर मौजूद थी. हत्या के बाद शव को खाई में फेंका गया.  

घटना को कैसे दिया अंजाम 

हत्या के बाद सोनम ने रेनकोट आकाश को दिया, जिस पर खून था. चारों स्कूटर से भागे. सोनम ने बुर्का पहना और टैक्सी से शिलांग, फिर गुवाहाटी पहुंची. वह सिलीगुड़ी, पटना, आरा, और लखनऊ होते हुए इंदौर गई. बाद में राज के कहने पर वह गाजीपुर पहुंची. मेघालय पुलिस ने 7 जून को आकाश, विशाल, और राज को पकड़ा. आनंद को सागर से गिरफ्तार किया गया.  पुलिस ने तकनीकी निगरानी और कॉल रिकॉर्ड से साजिश का पर्दाफाश किया. सभी आरोपियों को शिलांग लाया गया. सोनम के पिता ने उसे निर्दोष बताया, जबकि राजा के भाई ने कड़ी सजा की मांग की. इस हत्याकांड ने दोनों परिवारों को तोड़ दिया. मेघालय के मुख्यमंत्री ने पुलिस की तारीफ की. पुलिस अब आर्थिक लेन-देन और साजिश की गहराई जांच रही है. सोनम से पूछताछ में और खुलासे हो सकते हैं. यह मामला प्रेम, विश्वासघात, और साजिश की जटिल कहानी है.  

Tags :