पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से चार सैन्यकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना सवजियन क्षेत्र के गंतार मोड़ पर उस समय हुई जब सैनिक गश्त के बाद अपने शिविर की ओर लौट रहे थे, घायल सैनिकों को अस्पताल पहुंचाया.
अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना के बाद स्थानीय स्वयंसेवक तुरंत सक्रिय हो गए और उन्होंने घायल सैनिकों को बचाया. इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल सैनिकों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा और सड़क यातायात की स्थिति को लेकर चिंता को और बढ़ा दिया है. अधिकारियों ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)