BSNL ग्राहकों के लिए खुशखबरी! बिना नेटवर्क भी लगेगा कॉल, भारत की पहली Satellite to Device सेवा होगी शुरू

भारत के ग्रामिण और पहाड़ी इलाकों में आज भी नेटवर्क की समस्या होती है. जिसके कारण लोगों को कॉल करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस समस्या को खत्म करने के लिए BSNL ने Satellite to Device सर्विस लॉन्च की है. जिसके मुताबिक आप बिना नेटवर्क के भी कॉल कर पाएंगे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

BSNL Satellite to Device Service: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने देश में पहली बार "Satellite-to-Device" सर्विस लॉन्च की है. जो उन क्षेत्रों में भी कनेक्टिविटी देगी जहां सामान्य मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंच पाता है. बुधवार को दूरसंचार विभाग ने इस तकनीकी पहल की घोषणा करते हुए बताया कि इसे अमेरिकी कंपनी Viasat के सहयोग से बनाया गया है. इस नई सेवा का उद्देश्य उन इलाकों में नेटवर्क कनेक्टिविटी पहुंचाना है जहां टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं का नेटवर्क उपलब्ध नहीं है. 

भारत में गांवों में ऐसे कई इलाके हैं जहां जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया जैसे प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर भी अपनी सेवाएं प्रदान नहीं कर पाते. विशेष रूप से पहाड़ी और जंगली क्षेत्रों में लोग नेटवर्क के बिना मुश्किलों का सामना करते हैं. इस समस्याओं को देखते हुए BSNL ने इन भारत में पहली सैटेलाइट-टू-डिवाइस सर्विस शुरू की है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से अब बिना फोन नेटवर्क के भी लोग टेलीकॉम कनेक्टिविटी का उपयोग कर सकेंगे. 

पहाड़ों पर भी लगेगा कॉल

यह सर्विस पहली बार इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2024) में पेश की गई थी और इसे डिजिटल विभाजन को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. BSNL ने बताया कि "Satellite-to-Device" सर्विस का परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया गया है और यह तकनीक चुनौतियों वाले क्षेत्रों में भी स्थिर कनेक्शन प्रदान करने में सक्षम है.

दूरसंचार विभाग ने X पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि BSNL का यह कदम भारत में सैटेलाइट कम्युनिकेशन को आम जनता के लिए सुलभ बनाएगा. हालांकि पिछले कुछ समय में कुछ मोबाइल ब्रांड्स ने इमरजेंसी कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान की थी लेकिन BSNL की सर्विस आम लोगों के लिए भी उपलब्ध होगी. जो अब दूरदराज क्षेत्रों में भी जुड़ सकेंगे.

कॉल के साथ ये भी सुविधाएं

BSNL का यह सैटेलाइट नेटवर्क यूजर्स को इमरजेंसी कॉल्स, SOS मैसेज और यहां तक कि UPI पेमेंट्स में भी सहायता प्रदान करेगा. हालांकि BSNL ने स्पष्ट किया है कि यह सर्विस सामान्य कॉल्स और SMS के लिए उपलब्ध होगी या नहीं, इस पर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. जानकारी के मुताबिक यह सर्विस 36,000 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित जियोस्टेशनरी L-बैंड सैटेलाइट्स के जरिए संचालित होगी.

IMC 2024 के दौरान Viasat ने इस तकनीकी समाधान का प्रदर्शन करते हुए टू-वे कम्युनिकेशन की क्षमता को भी प्रदर्शित किया.हालांकि BSNL ने सर्विस के लॉन्च के बाद भारी उत्सुकता को देखते हुए अभी तक यह नहीं बताया कि ग्राहक इस सेवा का उपयोग कैसे कर पाएंगे और क्या इसे मौजूदा प्लान में जोड़ा जाएगा या अतिरिक्त शुल्क लगेगा.

Tags :