Jyoti Malhotra: हरियाणा की 33 वर्षीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. हिसार पुलिस ने 16 मई को उन्हें न्यू अग्रसेन कॉलोनी से हिरासत में लिया. उनके खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ. ज्योति का यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ मशहूर है.
आरटीआई के जवाब से खुलासा हुआ कि ज्योति ने केरल पर्यटन विभाग के निमंत्रण पर जनवरी 2024 से मई 2025 के बीच राज्य का दौरा किया. उनकी यात्रा का खर्च सरकार ने उठाया. वे कन्नूर, कोझीकोड, कोच्चि, अलाप्पुझा और मुन्नार गईं. यह दौरा पर्यटन प्रचार अभियान का हिस्सा था.
ज्योति पर जब शक हुआ तो जांच शुरू की गई. जिसमें पता चला कि ज्योति कई बार पाकिस्तान यात्रा पर जा चुकी है. इतना ही नहीं यह भी खुलासा हुआ कि वो 2023 से एक पाकिस्तानी अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से लगातार कॉन्टैक्ट में थी. इसी दौरान दानिश को भी भारत ने जासूसी करने के आरोप में बाहर कर दिया. पुलिस का दावा है कि ज्योति ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां लीक किया है.. हालांकि अभी तक इस आरोप के पुख्ता सबूत नहीं मिल पाएं हैं. ज्योति का यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ पर लगभग चार लाख सब्सक्राइबर्स हैं. उनके 480 से ज्यादा वीडियो में पाकिस्तान, बांग्लादेश और थाईलैंड की यात्राएं शामिल हैं. एक वायरल वीडियो में वे कन्नूर में थेय्यम प्रदर्शन के दौरान केरल की साड़ी पहने दिखीं. इंस्टाग्राम पर उनके लगभग दो लाख फॉलोअर्स हैं.
हिसार कोर्ट ने 23 जून को ज्योति की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ाई. उनकी जमानत याचिका 12 जून को खारिज हुई थी. अगली सुनवाई 7 जुलाई को होगी. पुलिस ने उनके मोबाइल और लैपटॉप की फॉरेंसिक जांच शुरू की है. ज्याति के अलावा और 11 लोगों को जासूसी के आरोप पंजाब और हरियाणा समेत अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया गया है. ज्योति के पिता हरीश कुमार ने आरोपों से इनकार किया. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को फंसाया जा रहा है. पुलिस ने उनके घर से मोबाइल, लैपटॉप और दस्तावेज जब्त किए. हरीश ने बताया कि ज्योति ने कोई गलत काम नहीं किया. वे जमानत के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.