‘उसने मेरे साथ भी छेड़छाड़ की’, कोलकाता गैंगरेप के आरोपी मोनोजीत पर एक और छात्रा का गंभीर आरोप

दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज में सामूहिक बलात्कार के मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा के खिलाफ एक और छात्रा ने छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया. इस घटना ने कॉलेज में मिश्रा के आतंक को उजागर किया. पुलिस जांच में नए खुलासे हो रहे हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Monojit Mishra: दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज में सामूहिक बलात्कार के मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा के खिलाफ एक और छात्रा ने छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया. इस घटना ने कॉलेज में मिश्रा के आतंक को उजागर किया. पुलिस जांच में नए खुलासे हो रहे हैं.

लॉ के दूसरे वर्ष की छात्रा ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि अक्टूबर 2023 में मोनोजीत मिश्रा ने उनके साथ छेड़छाड़ की. उनका आरोप है कि मिश्रा ने एक कार्यक्रम में उन्हें कमरे में बंद किया. छात्रा ने कहा कि वह नशे में था. उसने मेरे बाल खींचे और कपड़े उतारने की कोशिश की. मिश्रा को लोग 'मैंगो दादा' के नाम से भी जानते हैं .

पहले से 11 मामले दर्ज 

छात्रा ने बताया कि मिश्रा ने संगीत की आवाज तेज कर उनकी चीखें दबाईं. वह बोली कि मैंने जाने की गुहार लगाई, पर उसने नहीं सुना. सौभाग्य से, एक सीनियर छात्रा के दरवाजा खटखटाने पर मिश्रा भाग गया. कॉलेज में मिश्रा का डर इतना था कि छात्राएं कक्षाएं छोड़ देती थीं. मोनोजीत मिश्रा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की छात्र इकाई का पूर्व नेता है. उसके खिलाफ पहले से 11 मामले दर्ज हैं. इनमें छेड़छाड़, मारपीट और उगाही के आरोप शामिल हैं. 2019 में उसने एक छात्रा की ड्रेस फाड़ी. 2022 में एक महिला से छेड़छाड़ की. फिर भी, वह जमानत पर था.

पुलिस ने किया क्राइम सीन रिकंस्ट्रक्शन

25 जून को हुई गैंगरेप की घटना ने कोलकाता को हिलाकर रख दिया. 24 वर्षीय छात्रा ने मिश्रा पर शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर बलात्कार का आरोप लगाया. मिश्रा, दो छात्रों (प्रमित मुखर्जी, जैब अहमद) और एक गार्ड पिनाकी बनर्जी के साथ गिरफ्तार हुआ. पुलिस ने क्राइम सीन रिकंस्ट्रक्शन किया. चारों 8 जुलाई तक हिरासत में हैं. मिश्रा का कॉलेज में खौफ था. उसका गैंग 'टीम एमएम' के नाम से जाना जाता था. वह यूनियन रूम को शराब का अड्डा बनाता था. छात्रों और स्टाफ को धमकाता था. कॉलेज प्रशासन ने उसकी शिकायतों पर कार्रवाई नहीं की. टीएमसी नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें वायरल हैं. इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ा. बीजेपी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने जांच के लिए चार सदस्यीय समिति बनाई. टीएमसी ने कहा कि मिश्रा को सजा मिलेगी. लेकिन मिश्रा के राजनीतिक संरक्षण पर सवाल उठ रहे हैं. 

Tags :