क्रैश होते होते बचा हेलीकॉप्टर, उत्तराखंड के केदारनाथ में की गई इमरजेंसी लैंडिंग

केदारनाथ धाम से 100 मीटर पहले हेलिकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई. इसके बाद हेलीपैड से कुछ दूरी पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. हादसे में 6 लोग बाल बाल बचे हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

उत्तराखंड से दिल दहला देने वाले दृश्य सामने आए हैं यहां छह तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर रोटर में समस्या के कारण केदारनाथ धाम में हेलीपैड से दूर उतर गया. रिपोर्ट के मुताबिक, हेलिकॉप्टर में छह लोग सवार थे और सभी सुरक्षित हैं. तस्वीरों में तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर को हवा में चक्कर लगाते देखा जा सकता है.

पायलट की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर सुरक्षित उतर गया और बड़ा हादसा टल गया. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यूकेएडीए इसकी तकनीकी जांच करेगा कि ऐसा क्यों हुआ.

जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर क्रिस्टल कंपनी का था. यह हादसा फाटा से केदारनाथ धाम जाते समय हुआ. इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है जो दिल दहला देने वाली है.

Tags :