हेमंत सोरेन आज शाम इस समय लेंगे CM पद की शपथ, राहुल गांधी समेत ये दिग्गज रहेंगे मौजूद, देखें पूरी लिस्ट

झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे आन के लगभग एक हफ्ते बाद आज हेमंत सोरेन सीएम पद की शपथ लेंगे. इस समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहने वाले हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Hemant Soren Oath Ceremony: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग एक हफ्ते पहले आ चुके हैं. जिसके मुताबिक आज राज्य में एक बार फिर सोरेन सरकार काबिज होने जा रही है. हेमंत सोरेन आज यानी 28 नवंबर को शाम 4 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. आज इस शपथग्रहण समारोह में कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं. 

सामने आ रही गेस्ट लिस्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, टीएमसी लीडर ममता बनर्जी, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह समेत इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेताओं का नाम शामिल हैं. कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है. 

कांग्रेस के 4 मंत्रियों के नाम तय नहीं

अभी तक इस बात पर कोई फाइनल जानकारी नहीं मिल पाई है कि आज के इस शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन शपथ लेने वाले हैं. क्या केवल JMM नेता हेमंत सोरेन ही अकेले सीएम पद की शपथ लेंगे या फिर कांग्रेस गठबंधन के नेता भी शपथ लेने वाले हैं. कांग्रेस पार्टी के चार मंत्री शपथ लेने वाले हैं. हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि कांग्रेस के कौन 4 नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. हालांकि कांग्रेस अब तक 4 मंत्रियों के नाम को फाइनल नहीं कर पाई है. अगर आज कांग्रेस पार्टी द्वारा चार नाम फाइनल नहीं किए जाते हैं तो हेमंत सोरेन अकेले ही शपथ ग्रहण करेंगे. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक गांधी परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज संसद में रणनीतिकारों से बात कर के अपना अंतिम फैसला लेंगे. 

शपथ ग्रहण समारोह गेस्ट लिस्ट 

मल्लिकार्जुन खरगे  कांग्रेस अध्यक्ष
राहुल गांधी  नेता प्रतिपक्ष लोकसभा
शरद पवार     एनसीपी (एस)   अध्यक्ष
ममता बनर्जी  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री
कोंराड कोंगकल संगमा मेघालय के मुख्यमंत्री
भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री
सुखविंदर सिंह सुक्खू     हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री
उद्धव ठाकरे    शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख
अखिलेश यादव   सपा अध्यक्ष
महबूबा मुफ्ती    पीडीपी प्रमुख
उदय स्टालिन   डिप्टी सीएम तमिलनाडू
तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष बिहार
मनीष सिसोदिया पूर्व डिप्टी सीएम दिल्ली
पप्पू यादव    सांसद

 

Tags :