हिमाचल : एम्बुलेंस सेवा ‘108’ के तहत तीन साल में चार लाख से अधिक आपात स्थितियों में मदद दी गयी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एम्बुलेंस सेवा ‘108’ के तहत पिछले तीन साल में 4,01,750 से अधिक आपात स्थितियों में सहायता मुहैया कराई गई और हर चार मिनट में एक व्यक्ति का जीवन बचाया गया. यहां शुक्रवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एम्बुलेंस सेवा ‘108’ के तहत पिछले तीन साल में 4,01,750 से अधिक आपात स्थितियों में सहायता मुहैया कराई गई और हर चार मिनट में एक व्यक्ति का जीवन बचाया गया. यहां शुक्रवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई.

यह सेवा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) और राज्य सरकार के मार्गदर्शन में मेडस्वान फाउंडेशन द्वारा संचालित की जाती है.

बयान के अनुसार, यह सेवा प्रतिदिन अपनी हेल्पलाइन पर 2,000 से अधिक कॉल का उत्तर देती है और लगभग 375 आपात स्थितियों में प्रतिक्रिया देने एवं औसतन तीन बच्चों के जन्म में मदद मुहैया कराती है.

एम्बुलेंस प्रबंधक सचिन पटयाल ने कहा कि यह तथ्य एंबुलेंस सेवा के प्रभाव और पहुंच का प्रमाण है.

बयान में कहा गया है कि यह जीवन रक्षक पहल पूरे हिमाचल प्रदेश में चौबीस घंटे आपातकालीन सहायता निःशुल्क प्रदान करती है और यह सेवा मातृ स्वास्थ्य देखभाल को मजबूत करने में सहायक रही है.

इसमें कहा गया है कि इस सेवा के तहत 2,873 प्रसव सुरक्षित तरीके से कराए गए.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

 

 

Tags :