IIT Bombay: आईआईटी बॉम्बे की वार्षिक प्लेसमेंट रिपोर्ट 2023-24 में यह सामने आया है कि इस साल प्लेसमेंट में पिछले साल की तुलना में थोड़ी कमी आई है. जुलाई 2023 से शुरू हुए इस प्लेसमेंट सत्र की समाप्ति 7 जुलाई 2024 को होगी.
रिपोर्ट के अनुसार, 2022-2023 में कुल 1516 छात्रों को नौकरी मिली थी जबकि इस साल 1475 छात्रों को ही नौकरी मिल पाई है. हालांकि संस्था ने यह भी स्पष्ट किया है कि अधिकांश बचे हुए छात्रों ने या तो उच्च शिक्षा की ओर रुख किया है या स्वरोजगार और उद्यमिता में अपना करियर बनाने का फैसला किया है.
1475 प्रस्ताव स्वीकार किए गए
इस साल कुल 2414 छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए पंजीकरण कराया था जिनमें से 1979 ने सक्रिय रूप से भाग लिया. नौकरी देने वाली 364 कंपनियों में से 1475 प्रस्ताव स्वीकार किए गए. इसमें बी.टेक के छात्रों को अन्य कार्यक्रमों की तुलना में अधिक प्रस्ताव मिले हैं. बी.टेक के 738 पुरुष छात्रों में से 531 को और 192 महिला छात्रों में से 152 को नौकरी मिली.
दोहरी डिग्री (बी.टेक. + एम.टेक.) से 124 पुरुष और 28 महिला छात्रों को नौकरी मिली. M.Tec के कार्यक्रम से 355 पुरुष और 60 महिला छात्रों को नौकरी मिली.
कंपनियों की संख्या में वृद्धि
पिछले सात वर्षों में आईआईटी बॉम्बे से कैंपस प्लेसमेंट के दौरान भाग लेने वाली कंपनियों की संख्या में भी वृद्धि देखी गई है. 2016-2017 में जहां 294 कंपनियां थीं, वहीं इस साल 364 कंपनियों ने प्लेसमेंट सत्र में भाग लिया. इस प्रकार, हालांकि इस साल प्लेसमेंट में कुछ कमी आई है, लेकिन आईआईटी बॉम्बे की स्थिति और अन्य आंकड़े इस बात को स्पष्ट करते हैं कि संस्थान के छात्रों की मांग अभी भी उच्च है और लगातार बढ़ रही है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!