Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार मौसम ने अचानकर पूरी तरह करवट ली है. आधी रात के बाद से लगातार आंधी-तूफान के साथ बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है. भारी बारिश और आंधी के बाद राष्ट्रीय राजधानी के नजफगढ़ इलाके में एक मकान ढहने से एक महिला और दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई.
दिल्ली में यह दुखद हादसा तब हुआ जब एक पेड़ खेत में बने कमरे पर गिर गया, जिससे वह ढह गया. मृतकों की पहचान ज्योति के रूप में की गई है. वो अनपे तीन बच्चों के साथ कमरे में थी. पेड़ गिरने की वजह से चारों मलबे के नीचे दब गए. जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की मदद से सभी को मलबे से बाहर निकाला गया. लोगों ने ज्योति और उसके बच्चे को जाफरपुर कलां के आरटीआर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
इस घटना में ज्योति की मौत हो गई, वहीं उसके पति को मामूली चोट आई है. दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हमें सुबह लगभग साढ़े पांच बजे नजफगढ़ के खरकरी नहर गांव में एक मकान के ढहने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद हमने मौके पर कई टीमें तैनात कीं. घटनास्थल से चार लोगों को मलबे के नीचे से निकाला गया. बाहर निकालने के बाद चारो घायलों को उहें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. हमने इस घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दे दी है. दिल्ली में अचानक खराब मौसम की वजह से भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शहर के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया. शहर के अलग-अलग इलाकों में जलभराव और पेड़ उखड़ने की खबरें हैं.
Alert Severe Weather over Delhi NCR going on be safe @airnewsalerts @ndmaindia @moesgoi @DDNewslive pic.twitter.com/Z60OT0OArI
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 2, 2025
दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने बदलते मौसम के बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि बेमौसम रिकॉर्ड बारिश की वजह से आज दिल्ली में कुछ इलाकों में कुछ मात्रा में पानी जम गया है. हमने सुबह करीब 5 बजे से कई जगहों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया है. मिंटो ब्रिज में चारों पंप काम कर रहे थे और ऑपरेटर भी सतर्क थे. एक पाइप फट गई थी, जिसे ठीक कराया जा रहा है. मानसून को देखते हुए पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, डीजेबी, एनडीएमसी, आईएफसी को नालों की सफाई के काम में लगाया गया है.