Jharkhand government swearing in: झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. जिसमें JMM को 34 सीटें, कांग्रेस को 16, RJD को 4, CPI(ML) को 2 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं बीजेपी ने अकेले 21 सीटों पर कब्जा कर लिया. इसके बाद अब कल यानी गुरुवार 28 नवंबर को हेमंत सोरेन सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होना है.
शपथ ग्रहण समारोह से पहले हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ दिल्ली पहुंचे. जहां उन्होंने कई नेताओं के साथ बैठक की. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के साथ किए गए बैठक में यह फैसला लिया गया कि राज्य में कांग्रेस को डिप्टी सीएम पद नहीं मिल पाएगा. राज्य सरकार वैसे ही चलेगी जैसे चुनाव से पहले चल रही थी.
मिल रही जानकारी के मुताबिक JMM द्वारा कांग्रेस को 4 मंत्री पद का ऑफर दिया गया है. कांग्रेस के इन 4 मंत्री पद के लिए दीपिका पांडे सिंह, इरफान अंसारी , रामेश्वर उरांव और अनूप सिंह के नाम सामने आ रहे हैं. हालांकि श्वेता सिंह के नाम को लेकर भी चर्चा हो रही है. सामने आ रही इस लिस्ट में 3 ऐसे नाम है जिन्होंने पहले भी हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में मंत्री पद संभाला है. धनबाद से आने वाले अनूप सिंह को सवर्णों का नेता माना जाा है. इनका परिवार काफी समय से राजनीति में है. इनके पिता का नाम राजेंन्द्र सिंह है. मजदूर यूनियन पर इनकी पकड़ बताई जाती है. वहीं श्वेता सिंह बोकारो के बड़े नेता समरेश सिंह की बहू बताई जाती हैं. जिन्होंने पहली बार चुनाव जीता है. अनूप सिंह और श्वेता सिंह दोनों में से किसी एक को मंत्री पद मिलने वाला है.
सरकार के गठन से पहले हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने दिल्ली पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी भी साथ नजर आईं. हालांकि इस मुलाकात को केवल औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है. कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद सोरेन परिवार ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की. केजरीवाल के गिरफ्तारी और झारखंड में प्रचार के दौरान कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल साथ नजर आ रही थी. दोनों एक दूसरे का हौसला बढ़ाते नजर आए थे.