केजरीवाल का आरोप: भाजपा यमुना में जहर मिला कर दिल्लीवासियों को मारना चाहती है, भाजपा ने दी मुकदमा करने की धमकी

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने सोमवार को हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा पर यमुना में औद्योगिक अपशिष्ट डालने का आरोप लगाया. अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा नदी में जहर मिलाकर लोगों को मारने की कोशिश कर रही है. वहीं, भगवा पार्टी ने आप प्रमुख के इस दावे के लिए उन पर मुकदमा चलाने की धमकी दी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने सोमवार को हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा पर यमुना में औद्योगिक अपशिष्ट डालने का आरोप लगाया. अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा नदी में जहर मिलाकर लोगों को मारने की कोशिश कर रही है. वहीं, भगवा पार्टी ने आप प्रमुख के इस दावे के लिए उन पर मुकदमा चलाने की धमकी दी.

भाजपा सूत्रों ने बताया कि हरियाणा सरकार केजरीवाल के इस दावे के लिए उन पर मुकदमा करेगी कि राज्य यमुना के पानी में "जहर" मिला रहा है और पार्टी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव आयोग (ईसी) का दरवाजा खटखटाएगी.

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जानबूझकर औद्योगिक अपशिष्ट को यमुना में बहा रही है, जिसे उन्होंने "जल आतंकवाद" करार दिया. इस पर केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी नदी में "जहर" मिलाकर लोगों को मारने की कोशिश कर रही है.

सर्वोच्च न्यायालय से भी अपील

आतिशी ने अपने बयान में यह भी कहा कि दिल्ली सरकार ने इस मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय का रुख करने का भी विचार किया है. उनका कहना था, "जलवायु और जल संरक्षण के लिए यह हम सभी की जिम्मेदारी है और हम इसे किसी भी कीमत पर नजरअंदाज नहीं कर सकते."

भा.ज.पा. की प्रतिक्रिया

भा.ज.पा. ने केजरीवाल के इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए उन्हें राजनीतिक बयानबाजी का हिस्सा करार दिया. पार्टी ने कहा कि यह आरोप पूरी तरह से निराधार और झूठे हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि हरियाणा की सरकार ने इस मुद्दे पर संज्ञान लिया है और जल्द ही केजरीवाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी.

इसके अलावा, पार्टी ने चुनाव आयोग से भी इस मामले में शिकायत करने का मन बना लिया है, ताकि इस प्रकार के भ्रामक आरोपों पर लगाम लगाई जा सके.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

 

Tags :