महाअघाड़ी की गाड़ी में न पहिए न ब्रेक! महाराष्ट्र के धुले में पीएम मोदी ने भरा चुनावी हुंकार, विपक्षी गठबंधन पर बोला हमला

महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए मतदान डाले जाएंगे. वहीं वोटों की गिनती 23 अक्टबूर को की जाएगी. इससे पहले आज पीएम मोदी महाराष्ट्र के धुले जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर जमकर हमला बोला है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्य के धुले जिले में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने इस दौरान दावा किया कि हमें पता है महाराष्ट्र भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन पर भरोसा करता है. आने वाले विधानसभा चुनाव में उनके ही गठबंधन को वोट मिलेगा.

पीएम मोदी ने धुले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान मैं आपके बीच आया था. इस दौरान मैंने आपसे महाराष्ट्र में भाजपा सरकार के सपोर्ट का अनुरोध किया था और आपने महाराष्ट्र में 15 साल के सियासी कुचक्र को तोड़कर भाजपा को अभूतपूर्व विजय दिलाई थी. आज एक बार फिर मैं धुले की धरती पर आया हूं. मैं महाराष्ट्र में चुनाव अभियान की शुरुआत मैं धुले से ही कर रहा हूं.
 
ड्राइवर सीट की लड़ाई

पीएम मोदी ने वोट की अपील करते हुए कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि पिछले ढाई साल में महाराष्ट्र के विकास की जो गति मिली है, उसे रुकने नहीं दिया जाएगा. आने वाले  अगले 5 साल में हम महाराष्ट्र की प्रगति को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि राज्य को जिस सुशासन की जरूरत है, वह महायुति सरकार ही दे सकती है. उन्होंने अपने विपक्षी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि महाअघाड़ी की गाड़ी में न पहिए हैं, न ब्रेक और ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए भी झगड़ा हो रहा है.

राजनीति में आने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजनीति में आने पर हर किसी का अपना लक्ष्य होता है. हमारे जैसे लोग जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आए हैं, जबकि कुछ लोग जनता को लूटने की राजनीति करने आए हैं. उन्होंने कहा कि जब लोगों को लूटने की नीयत रखने वाले लोग सत्ता में आते हैं तो वे विकास को रोकते हैं और हर योजना में भ्रष्टाचार करते हैं. विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि महाअघाड़ी के लोगों के धोखे से बनी सरकार के ढाई साल आपने देखे हैं. इन लोगों ने पहले सरकार को लूटा और फिर महाराष्ट्र के आप लोगों को भी लूटना शुरू कर दिया. आरोपी लगाते हुए उन्होंने कहा कि इन लोगों ने मेट्रो परियोजनाओं को रोका, वधावन पोर्ट के काम में बाधा डाली. महाआघाड़ी के लोगों ने हर उस योजना को रोका जो महाराष्ट्र के लोगों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने वाली थी.

इस दिन होगा चुनाव 

बता दें कि महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए मतदान डाले जाएंगे. वहीं वोटों की गिनती 23 अक्टबूर को की जाएगी. इस बार चुनाव मुख्यतौर पर दो गठबंधनों के बीच होना है. एक ओर महायुति और दूसरी ओर महा विकास अघाड़ी मैदान में खड़ा है. दोनों गठबंधनों में मुख्य रुप से तीन-तीन पार्टियां हैं. महायुति में बीजेपी एनसीपी और शिवसेना (शिंदे), वहीं महा विकास अघाड़ी में  कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद चंद्र पवार) मौजूद है. दोनों गठबंधन 145 सीटों पर जीत पाने की पूरी कोशिश करेगी.

Tags :