Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किसकी जीत? फलौदी सट्टा बाजार के अनुमान जानकर चौंक जाएंगे आप

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे. हालांकि उससे पहले एग्जिट पोल ने यह बताना शुरू कर दिया है कि इस बार किस गठबंधन को जीत मिलने वाली है. हालांकि फलौदी सट्टा बाजार के आंकड़े ने सबको चौंका दिया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का मतदान पूरा हो चुका है. अब 23 नवंबर को इसके नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे. हालांकि इससे पहले एग्जिट पोल राज्य की स्थिति के बारे में बताने लगा है. 288 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद अब अटकलों का बाजार भी गर्म हो चुका है. 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर फलौदी सट्टा बाजार के भी आंकड़े सामने आ गए हैं. अगर हम इन आंकड़ों की बात करें तो इसके मुताबिक राज्य में भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में भारी बहुमत के साथ सबसे ज्यादा वोट पाने वाली पार्टी बनेगी. बाजार के मुताबिक बीजेपी अकेले ही लगभग 95 सीटों पर जीत पा सकती है. 

महायुति को मिल सकती है बंपर जीत 

बाजार के अनुमान के मुताबिक महायुति में शामिल शिंदे गुट पार्टी को 36 से 40 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं एनसीपी अजित पवार गुट को 12 से 16 सीटों पर जीत मिल सकती है. इसी के साथ पीएम मोदी के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन एक साथ मिलकर राज्य के 142-151 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. कुल मिलाकर महाराष्ट्र में बीजेपी जीत दर्ज करते नजर आ रही है.

फलौदी बाजार के अलावा महादेव सट्टा बाजार में भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को जीत की संभावना जताई गई है. कुल मिलाकर महाराष्ट्र में महायुति का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. हालांकि कई एग्जिट पोल में कांटे की टक्कर की बात कही गई है. कहा गया है कि महाविकास अघाड़ी गठबंधन इतनी आसानी से हारने वाला नहीं है. राज्य की छोटी और  निर्दलीय पार्टियों के सहयोग से नतीजे कुछ भी हो सकते हैं. 

विधानसभा के साथ एक लोकसभा सीट पर भी चुनाव 

बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवबंर को मतदान हुआ. चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में कुल 65.02  प्रतिशत वोटिंग हुई है. वोटिंग के मामले में इसबार 1995 का भी रिकॉर्ड टूट गया है. हालांकि इस बार सबसे कम वोट मुंबई सीटी में डाले गए हैं. बाद में फाइनल डेटा जारी किया जाएगा. वोटिंग के दिन बॉलीवुड के कई सितारे भी पोलिंग बुथ पर मतदान देते नजर आएं. राज्य में विधासभा चुनाव के साथ नांदेड़ की लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हुआ. 

Tags :