Loksabha Election: लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के एलान करने में जुट गए हैं. इस बीच महाराष्ट्र में महाविकस अघाड़ी(एमवीए) के बीच सीट बंटवारा फाइनल हो गया है. एमवीए में सीट बंटवारे के तहत उद्धव ठाकरे गुट 21 सीटों पर इस बार लोकसभा चुनाव लड़ेगा. वहीं कांग्रेस के खाते में 17 सीट आई है. जबकि शरद पवार की एनसीपी कुल 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजदूगी में सीट बंटवारे पर सहमति बनी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि किसी भी सीट पर कोई और मतभेद नहीं है, हमने आपसी सहमति के बाद सीट बंटवारे की घोषणा की है.'
लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना को जलगांव, परभणी, नासिक, पालघर, कल्याण, ठाणे, रायगढ़, मावल, धाराशिव, रत्नागिरि, बुलढाणा, हातकंगले, संभाजीनगर, शिरडी, सांगली, हिंगोली, यवतमाल वाशिम, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मुंबई उत्तर में सीट मिली है.
कांग्रेस को नंदुरबार, ढोले, अकोला, अमरावती, नागपुर, भंडारा गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, नांदेड़, जालना, मुंबई, पुणे, स्किटूर, सोलापुर, कोल्हापुर, रामटेक और उत्तर मुंबई . कलाकार- राजकुमार (पवार) को 10 भगवान मिले हैं जिनमें बारामती, शिरूर, सतारा, भिवंडी, डिंडोरी, माढ़ा, रावेर, वर्धा, अहमदनगर दक्षिण बीड सीटें आई हैं.
वहीं शरद पवार के खाते में बारामती, शिरूर, सतारा, भिवंडी, डिंडोरी, माढ़ा, रावेर, वर्धा, अहमदनगर दक्षिण बीड सीटें आई है. MVA गठबंधन में सीट शेयरिंग में पहले स्थान पर शिवसेना रही जिसे 21 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. वहीं सबसे कम शरद पवार के खाते में सबसे कम सीटें आई है.