अमित शाह के खिलाफ 'आपत्तिजनक' टिप्पणी मामले में महुआ मोइत्रा पर गिरी गाज, छत्तीसगढ़ में FIR दर्ज

रायपुर के माना पुलिस स्टेशन में एक स्थानीय निवासी गोपाल समांतो की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई. यह शनिवार को दर्ज की गई. भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 और 197 के तहत मामला दर्ज है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इस बयान ने राजनीतिक हलचल मचा दी. छत्तीसगढ़ के रायपुर में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. यह मामला बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर केंद्रित है. मोइत्रा ने अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया. उनका बयान वायरल हो गया. इससे भाजपा नेताओं में गुस्सा भड़क उठा.

महुआ मोइत्रा ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि अमित शाह बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ रोकने में नाकाम रहे. मोइत्रा ने कथित रूप से कहा कि अगर सीमा सुरक्षा न हो पा रही, तो सबसे पहले अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए. यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण का जिक्र करते हुए आया. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से फैला. कई वीडियो सामने आए. मोइत्रा ने बाद में इसे रूपक बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि यह बीजेपी ट्रोल सेल का तरीका है. मेरी बदनामी लंबे समय तक चले.

रायपुर में प्राथमिकी दर्ज  

रायपुर के माना पुलिस स्टेशन में एक स्थानीय निवासी गोपाल समांतो की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई. शिकायत में कहा गया कि रायपुर के माना कैंप में 1971 के बांग्लादेशी शरणार्थी बसे हैं. मोइत्रा का बयान उन्हें डरा रहा है. इससे अन्य समुदायों में गुस्सा भड़क सकता है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच जारी है.भाजपा ने मोइत्रा के इस बयान पर आपत्ति दर्ज की है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह बयान आपत्तिजनक और अपराध है. ममता बनर्जी को स्पष्ट करना चाहिए कि वे सहमत हैं या नहीं. अगर नहीं, तो कार्रवाई करें.

भाजपा नेताओं की निंदा

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसे लोकतंत्र पर दाग बताया. उन्होंने कहा कि महुआ मोइत्रा ने गृह मंत्री के खिलाफ हिंसक भाषा का इस्तेमाल किया. ममता बनर्जी को जवाब देना चाहिए. भाजपा नेता नितिन नाबिन ने कहा कि बंगाल में जनसांख्यिकी बदलने की कोशिश हो रही है. अमित शाह इसे रोक रहे हैं. मोइत्रा की बेचैनी साफ दिख रही. भाजपा ने पश्चिम बंगाल में भी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. कांग्रेस नेता टीएस सिंह देवो ने भी बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि मैंने बयान नहीं पढ़ा, लेकिन यह गलत है.

Tags :