Haryana IAS Transfer: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,18 आईएएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Haryana IAS Transfer: यह जानकारी एक आधिकारिक बयान द्वारा दी गई. इसमें कहा गया कि जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित कुमार अग्रवाल, माध्यमिक शिक्षा महानिदेशक आशिमा बराड़ खान एवं भूविज्ञान महानिदेशक मंदीप सिंह बराड सहित कई अधिकारियों के नाम शामिल हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
  • 18 आईएएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Haryana IAS Transfer: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा में आज यानि मंगलवार को बड़ा प्र्शासनिक फेरबदल देखने को मिला है. बता दें ,कि राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक (आईएएस ) सेवा के 18 ऑफिसर्स का ट्रांसफर कर दिया है.  यह जानकारी एक आधिकारिक बयान द्वारा दी गई. इसमें कहा गया कि जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर  के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित कुमार अग्रवाल, माध्यमिक शिक्षा महानिदेशक आशिमा बराड़ खान एवं भूविज्ञान महानिदेशक मंदीप सिंह बराड, जिला नगर आयुक्त (गुरुग्राम) फूल चंद मीणा का नाम शामिल हैं. इसके अलावा ट्रांसफर किये गए ऑफिसर्स  में अमित खत्री, खेतमालिस मकरंद पांडुरंग आदि का नाम भी शामिल है. 

विजय सिंह दहिया को मिली करनाल मंडल आयुक्त की जिम्मेदारी 

इस दौरान विजय सिंह दहिया को नए जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें करनाल मंडल आयुक्त नियुक्त किया गया है. जबकि जयबीर  सिंह आर्य को वित्त विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं दिल्ली  स्थित हरियाणा भवन में आवास आयुक्त के पद पर कार्यरत डी सुरेश को मानव संसाधन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही पांडुरंग को वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के एमडी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अमित कुमार अग्रवाल को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अतिरिक्त प्रधान सचिव के साथ- साथ मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के एमडी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. 

 हरियाणा कौशल रोजगार निगम के सीईओ नियुक्त हुए अमित खत्री

इसके साथ ही केएम पांडुरंग की जगह अमित खत्री को हरियाणा कौशल रोजगार निगम का सीईओ नियुक्त किया गया है, साथ ही उन्हें टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के निदेशक व सचिव, शहरी संपदा के निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक और विशेष सचिव की भी  जिम्मेदारी दी गई है. वहीं सीजी रजनीकांतन को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग व एमएसएमई (MSME) के महानिदेशक के अलावा नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहाकार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ए श्रीनिवास को फरीदाबाद व गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन विकास अथॉरिटी का सीईओ नियुक्त किया गया है. इस दौरान दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के महानिदेशक की जिम्मेदारी पीसी मीणा को सौंपी गई है.