Fire Calls On Diwali In Delhi-NCR: दिवाली का त्योहार कल देशभर में धूम-धाम से मनाया गया. लेकिन कुछ लोगों के लिए ये दिवाली याद रहने वाली दिवाली बन गई. दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों से दमकल विभाग को कुल 318 कॉल्स आएं. सबसे ज्यादा आग लगने की घटना ग्रेटर नोएडा इलाकें से सामने आई.
दमकल विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिवाली की रात उनके पास कुल 318 कॉल्स आए. गौतमबुद्ध नगर के इलाके में भी आग लगने की कई घटनाएं घटी. जिसमें से एक घटना इतना भयावह था कि देखने वाली रूह कांप गई. इस घटना में एक कुत्ता जिंदा जल गया. जिसके कारण पूरे परिवार का बुरा हाल था.
दमकल विभाग ने दी जानकारी
दमकल विभाग ने अलग-अलग इलाकों से आ रहे कॉल्स को देखते हुए अपने सभी गाड़ियों को एक्टिव पर रखा. जहां से भी कॉल्स आए दमकल विभाग की ओर से वहां तुरंत गाड़ी भेजी गई. हालांकि इन घटनाओं में किसी इंसान की जान जाने की कोई खबर नहीं है. लेकिन एक कुत्ते की मौत ने पूरे परिवार को सदमा में डाल दिया. 318 कॉल्स में सभी तरह की शिकायतें मिली जिनमें से कुछ शिकायतें छिटपुट घटनाओं की थी. हालांकि 10 जगह मामला गंभीर रहा.
ग्रेटर नोएडा के इन सोसायटी में लगी आग
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित सुपरटेक इको विलेज की एक सोसायटी में भी आग लगने की खबर आई. जिसमें टावर के 13वें फ्लोर पर एक फ्लैट में आग थी. धीरे-धीरे ये याग एक ही बिल्डिंग के तीन फ्लोर तक फैल गई. जिसमें सबकुछ जलकर राख हो गया. जिसमें एक कुत्ते की जलकर मौत हो गई. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ही महागुन मायवुड्स सोसायटी में भी आग लगने की घटना घटी. इस टावर में 23 वें फ्लोर पर पटाके के कारण आग लग गई. धीरे-धीर ये आग और भी बढ़ता चला गया. जिसके बाद दमकल विभाग की ओर से काफी देर तक आग बुझाने के कीशिश की गई. टीम ने काफी मुश्किलों के बाद आग पर काबू पा लिया.