मुरैना में जोरदार धमाका, 3 मकान के उड़े परखच्चे, घर में सो रही 2 महिलाओं की मौत

मध्य प्रदेश के मुरैना में मंगलवार की आधी रात एक मकान में जबरदस्त धमाके में दो महिला की मौत हो गई. धमका इतना जोरदार था कि आसपास के तीन मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गएं. जिसके कारण 5 लोग घायल हो गए. धमाके का कारण पता लगाया जा रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Morena Blast: मध्य प्रदेश के मुरैना में दिल को दहला देने वाली घटना हई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक मंगलवार की आधी रात यहां के एक मकान में जबरदस्त धमाका हुआ. जिसमें दो महिलाओं की जलकर मौत हो गई. वहीं इस घटना में 5 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज पास के प्राइवेट अस्पताल में कराया जा रहा है. वहीं मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. शुरूआती जांच में धमाके के पीछे का सही कारण नहीं पता लग पाया है. हालांकि अभी भी जांच की जा रही है. 

मिल रही जानकारी के मुताबिक यह मामला मुरैना के राठौर कॉलोनी की है. जिसमें मंगलवार को रात 1 बजे अचानक एक मकान में धमाके की आवाज सुनाई दी. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के तीन मकान धाराशायी हो गए. जिस मकान में ब्लास्ट हुआ उसकी तो धज्जियां उड़ गई. वहीं उसके दो साइड सटे मकानों के भी परखच्चे उड़ गए. 

पुलिस ने दी जानकारी 

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि राठौर कॉलोनी में रात 12 बजे एक ब्लास्ट की सूचना मिली जिसमें 2 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. 2 लोगों की मौत हुई है. वहीं 4-5 लोग घायल हुए हैं, बचाव अभियान चल रहा है. घटना के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. आसपास के लोगों का कहना है  कि धमाका इतना जोरदार था कि इसके टूकड़े काफी दूर तक गए. वहीं दोनो साइड के मकान भी पूरी तरह धव्सत हो गएं. 

कैसे हुआ धमाका? 

मुरैना के इस घटना के बाद आसपास के लोगों में डर का माहौल है. सभी लोग अपने-अपने घरों में जाने से डर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि ये धमका शार्ट सर्किट के कारण हुआ है. हालांकि कुछ लोगों ने कहा कि किसी विस्फोटक पर्दाथ के फटने के कारण धमाका हुआ है. हालांकि अभी मामले की जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है.  

Tags :