केरल टेंपल फेस्टिवल के दौरान लगी भीषण आग; 150 से ज्यादा लोग जख्मी, 8 की हालत नाजुक

केरल के कासरगोड़ से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात नीलेश्वरम के पास एक मंदिर के स्टोरेज में अचानक आग लग गई. इस स्टोरेज में फटाखे रखे थे. जिसके कारण विस्फोट काफी बड़े स्तर पर हुआ. इस विस्फोट में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Kerala Temple Festival: केरल के कासरगोड़ में सोमवार देर रात नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में बड़ी घटना घटी. मिल रही जानकारी के मुताबिक कासरगोड़ में टेंपल फेस्टिवल के दौरान फटाखा स्टोरेज में विस्फोट हो गया. जिसकी वजह से भीषण आग लग गई. इस घटना में 150 से भी ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. जिसमें से 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

इस घटना में घायल हुए लोगों को आनन-फानन में कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. घटना स्थल पर कलेक्टर समेत कई अधिकारी पहुंचे हैं. जिन्होंने स्थिति का जायजा लिया है. हालांकि यह घटना कैसी घटी इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. 

पुलिस ने दी जानकारी

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में हर साल मनाया जाने वाला त्योहार कलियाट्टम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के लिए फटाखे मंगाए गए थे. जिसे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टोरेज रुम में रखा गया था. हालांकि इसके बावजूद रात लगभग 1 बजे अचानक स्टोरेज रुम में विस्फोट हो गया. भारी मात्रा में मौजूद सभी पटाखे एक-एक कर के जल गए. पटाखे की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने बताया कि धमाके का प्रभाव इतना ज्यादा था कि चंद मिंटो में 150 से ज्यादा लोग आग की चपेट में आ गए. 

घायल अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची राहत कार्य टीम ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जिसमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. घटना से प्रभावित हुए लोगों की मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रहीहै. 

 

Tags :