दिवाली के मौके पर PM मोदी समेत इन नेताओं ने दी दिवाली की शुभकामनाएं, जानें क्या कहा

देशभर में दिवाली की धूम है. सभी लोग अपने-अपने घरों को सजा कर अब त्योहार मनाने के लिए पूरी तरह रेडी हो चुके हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Diwali 2024: देश भर में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आप सभी देशवासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं. रोशनी के इस त्योहार पर मैं हर किसी के स्वस्थ और सुखमय जीवन की कामना करता हूं. भगवान गणेश आपके जीवन में सुख-समृद्धि लाएं. 

गृहमंत्री अमित शाह ने भी दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि मेरी ओर से समस्त देशवासियों को प्रकाश के पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. यह दिवाली आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा, आरोग्य और समृद्धि लाए.

वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि दीपावली के पावन पर्व के लिए आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. आपके जीवन में सुख एवं समृद्धि की वृद्धि हो, यही मंगलकामना है. 

अयोध्या वाली दिवाली

उत्तर प्रदेश में छोटी दिवाली के दिन अयोध्या में खास आयोजन किया गया था. इस मौके पर सरयू तट पर 25 लाख दिए जलाकर नया रिकॉर्ड बनाया गया. यूपी सरकार ने इस मौके के लिए खास तैयारी की थी. ऐसा इसलिए क्योंकि 500 सालों बाद राम मंदिर में राम लला की वापसी के बाद पहली बार दिवाली मनाया जा रहा है. जिसे लेकर ना केवल अयोध्यावासी बल्कि पूरे देशवासियों में उत्साह का माहौल है.

इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा कि अधर्म पर धर्म, असत्य पर सत्य और अंधकार पर प्रकाश की विजय के इस महापर्व दीपावली की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! कृपानिधान प्रभु श्री राम व माता जानकी सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें. मेरी यही कामना है.

राष्ट्रीय एकता दिवस

पीएम मोदी ने दिवाली के साथ आज राष्ट्रीय एकता दिवस की भी शुभकामनाएं दी है. उन्होंने आज गुजरात के एकता नगर में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में हिस्सा लिया. सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर हर साल इस समारोह का आयोजन किया जाता है. इस समारोह का मुख्य आकर्षण सीआरपीएफ के पुरुष और महिला बाइकर्स द्वारा किया गया प्रदर्शन रहा. इसके अलावा एनएसजी हेल ​​मार्च दस्ता,  बीएसएफ द्वारा भारतीय मार्शल आर्ट, पाइप बैंड प्रदर्शन और 'सूर्य किरण फ्लाईपास्ट भी किया गया.

Tags :