Onion Prices: आसमान छू रहा प्याज का दाम, जनता के आंखों में आने लगे आंसू

प्याज की कीमत 40-60 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 80-90 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुका है. जिसके कारण ग्राहक और विक्रेतादोनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:

Onion Prices: देश की जनता के आंखों में एक बार फिर प्याज ने आंसू ला दिए है. बड़े शहरों में प्याज का दाम आसमान छूने लगा है. किमतों में आई उछाल के कारण लोग परेशान हो रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो थोक बाजारों में प्याज की कीमत 40-60 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 80-90 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुका है. कुछ शहरों में प्याज की कीमतें दोगुनी हो गई हैं. देखते ही देखते 40 रुपये किलों मिलने वाला प्याज अब 80 रुपये किलो तक पहुंच चुका है. 

प्याज की कीमतों में उछाल का सीधा असर जनता की जेब पर पड़ने लगा है. प्याज एक ऐसी सब्जी है जो वेज और नॉन वेज खाने वालो के लिए भी जरुरी है. इसके बिना खाना में टेस्ट पाना मुश्किल होता है. दिल्ली और मुंबई में प्रति किलोग्राम प्याज की कीमतें नवंबर में अपने 5 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. 

जेब पर पड़ रहा असर

एक ओर प्याज की बढ़ी हुई कीमत ने लोगों के आंखों में आंसू ला दिए वहीं विक्रेताओं की भी परेशानी बढ़ने लगी है. एएनआई से बात करते हुए दिल्ली के एक बाजार एक विक्रेता ने बताया कि प्याज की कीमत 60 रुपये से बढ़कर 70 रुपये प्रति किलो हो गई है. हम इसे मंडी से खरीदते हैं इसलिए यहां से उठाने के बाद ग्राहकों तक पहुंचने में किमत और भी ज्यादा बढ़ जाती है. जिसके कारण ग्राहकों से काफी मोल-जोल करना पड़ात है. उन्होंने बताया कि कीमतों की वृद्धि के बाद भी अभी तक लोग इसे खरीद रहें है क्योंकि यह भारतीय काना का बेस है. हालांकि इसके विक्री में कमी जरुर आई है. अगर दाम और भी ज्यादा बढ़ता है तो इससे प्याज बेचने वाले व्यापारियों पर कापी असर पड़ेगा. 

प्याज के साथ लहसुन भी महंगा

वहीं प्याज खरीद रहे ग्राहक का कहना है कि मौसम के हिसाब से प्याज की कीमत में कमी आनी चाहिए थी. इसके बजाए प्याज के दाम अब और बी बढ़ने लगे हैं. 40 रुपये किलो बिकने वाला प्याज अब 80 रुपये किलो मिल रहा है. जिसकी वजह से घर के वजह पर काफी प्रभाव पड़ने लगा है. उन्होने सरकार से अपील करते हुए कहा कि रोजर्मरा के जीवन में इस्तेमाल किए जाने वाली चीजों के दामों में बढ़ोतरी ना किया जाए. प्याज के साथ-साथ लहसुन के भी दामों में बढ़ोतरी हुई है. लहसुन अब 360 प्रति 5 किलों तक पहुंच गया है. 
 

Tags :