Lalu yadav remark on Nitish Kumar: बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. उससे पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. उन्होंने 15 दिसंबर से शुरू ‘महिला संवाद यात्रा’ निकालने की घोषणा की है. जिसके बाद प्रदेश में एक बार फिर सियासी पारा हाई हो गया है.
नीतिश कुमार द्वारा शुरु किए जा रहे इस यात्रा को लेकर राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव ने आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार यात्रा नहीं आंख सेंकने जा रहे है. हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब लालू यादव के बोल बिगड़े हो. इससे पहले भी लालू यादव कई बार आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं. लालू यादव को उनकी फूहड़पन के लिए ना केवल बिहार में बल्कि पूरे देश में पहचाना जाता है.
लालू यादव द्वारा दिए गए बयान के बाद सियासी पारा हाई हो गया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें लगता था कि लालू जी शारीरिक रूप से ही बीमार हैं, लेकिन वो अब मानसिक से भी बीमार हो चुके हैं. उनका इलाज कोइलवर में कराया जाना चाहिए. प्रदेश के मुख्यमंत्री केलिए उनके द्वारा दिया गया बयान अत्यंत ही शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि वो अवसरवादी और स्वार्थी लोग हैं. जिन्होंने जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा है.
नीतीश कुमार द्वारा शुरु किए गए इस यात्रा को लेकर लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी बयान दिया है. उन्होंने ने कहा कि अपने ही राज्य की जनता से मिलने के लिए 200 करोड़ रुपये खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है. नीतीश कुमार का चेहरा आगे कर दूसरे लोग बिहार का खजाना लूटने की कोशिश कर रहे हैं. जनता और विपक्ष दोनों यह जानना चाहती है कि यह राशि कहां खर्च किया जाएगा. बता दें कि इस यात्रा का आयोजन राज्य के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से की गई है. कैबिनेट यात्रा द्वारा इस यात्रा के लिए 225 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है.
विपक्षी पार्टी आरजेडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलेत हुए यह आरोप लगाया गया कि नीतीश कुमार केंद्र में हिस्सा होने के बाद भी बिहार को विशेष दर्जा दिलवाने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. आरजेडी का कहना है कि जब वो सत्ता में होते हैं तो वो भूल जाते हैं कि उन्हें ये सभी काम करने हैं. सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार में बदलाव संभव नहीं है, वो राज्य को चलाने में पूरी तरह सक्षम नहीं है.