इंदिरा गांधी की जयंती पर पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि, राहुल गांधी ने शेयर की बचपन की तस्वीर

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 107वीं जयंती मनाई जा रही है. इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Date Updated
फॉलो करें:

Indira Gandhi: भारत की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 107वीं जयंती मनाई जा रही है. आइरन लेडी के नाम से मशहूर इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था. वो भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और कमला नेहरू की इकलौती संतान थी. जिसके कारण इंदिरा शुरू से ही अपने चीजों को लेकर काफी हठी थी.

भारतीय राजनीति के इतिहास में ऐसी कई कहानियां हैं जो उनके मजबूत व्यक्तित्व के बारे में बताता है. आज उनके जन्मदिवस के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने एक बार फिर उन्हें याद किया. 

साहस और प्रेम का उदाहरण थी इंदिरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 107वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हमारी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अपनी दादी को एक बार फिर से याद किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी दादी के साथ अपने बचपन की तस्वीरें साझा कीं और उन्हें साहस और प्रेम दोनों का उदाहरण बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि दादी हिम्मत और मोहब्बत दोनों की मिसाल थीं. उन्हीं से ही मैंने सीखा है कि निडर होकर देशहित के रास्ते पर चलते रहना ही असली ताकत है. उनकी यादें मेरी शक्ति हैं, जो हमेशा मुझे राह दिखाती हैं.

कांग्रेस पार्टी की ओर से दी गई श्रद्धांजलि

वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इंदिरा गांधी शक्ति और लचीलेपन की प्रतिमूर्ति थीं. उनके परिवर्तनकारी नेतृत्व ने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, बाधाओं को तोड़ा और भारत के भविष्य को आकार दिया. हम इंदिरा जी को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. जिनकी देशभक्ति और राष्ट्र के प्रति समर्पण लाखों लोगों को प्रेरित करता है.

Tags :