आप संयोजक के आरोपों पर पीएम मोदी का पलटवार, दिल्ली झुग्गियों को लेकर कह दी ये बड़ी बात

पीएम मोदी ने दिल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में कहीं भी झुग्गियां नहीं गिराई जाएगी. इसी के साथ उन्होंने केंद्रीय बजट की प्रशंसा की और इसे मिडिल क्लास लोगों के लिए अनुकूल बजट बताया है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है. इससे पहले आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी रैलियों में बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो सभी झुग्गियों को गिरा दिया जाएगा. साथ ही सभी कल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी जाएगी. अब इस आरोप पर पीएम मोदी का पलटवार सामने आया है. 

पीएम मोदी ने दिल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में कहीं भी झुग्गियां नहीं गिराई जाएगी. इसी के साथ उन्होंने केंद्रीय बजट की प्रशंसा की और इसे मिडिल क्लास लोगों के लिए अनुकूल बजट बताया है. 

बजट को लेकर कही ये बात

बजट को लोगों का बजट बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया है. भाजपा वह पार्टी है जो मध्यम वर्ग का सम्मान करती है और ईमानदार कर दाताओं को पुरस्कृत करती है. उन्होंने कहा कि नए बजट से मध्यम वर्ग को रोजमर्रा की जरूरत की चीजें और उपभोक्ता सामान अधिक किफायती मिलेंगे. दिल्ली चुनाव से ठीक तीन दिन पहले भाजपा के लिए प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री ने पिछली सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर स्थिति पहले जैसी होती, तो यह बढ़ती आय बर्बाद हो जाती.

कुछ लोग इसे हड़प लेते. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अगर नेहरू जी के जमाने में आप 12 लाख रुपये कमाते तो 12 लाख रुपये की आय पर आपकी एक चौथाई सैलरी सरकार वापस ले लेती. अगर आज इंदिरा जी का जमाना होता तो 12 लाख रुपये तक की आय पर आपके 10 लाख रुपये टैक्स में चले जाते. 10-12 साल पहले तक कांग्रेस की सरकार में अगर आप 12 लाख रुपये कमाते तो आपको 2 लाख 60 हजार रुपया टैक्स देना होता. भाजपा सरकार के कल के बजट के बाद अब साल में 12 लाख कमाने वाले को एक रुपया भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा.

झुग्गियों को लेकर कही ये बड़ी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि अगर भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में आती है तो कोई झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में एक भी झुग्गी-झोपड़ी नहीं गिराई जाएगी. हम सिर्फ़ दिखावे के लिए घोषणाएं नहीं करते. हम अपने वादों को पूरा करने के लिए बजट में प्रावधान करते हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि वह लोगों को गुमराह करने के लिए अफ़वाहें फैला रही है.

Tags :