'पलटाना दरकार, चाहिए बीजेपी सरकार' पीएम मोदी ने बंगाल में फूंका चुनावी शंखनाद

पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों की बिसात बिछ चुकी है. शनिवार को मालदा में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी माहौल को पूरी तरह गरमा दिया है.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: X

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों की बिसात बिछ चुकी है. शनिवार को मालदा में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी माहौल को पूरी तरह गरमा दिया है.

पीएम मोदी ने बांग्ला भाषा में एक नया नारा दिया पलटाना दरकार, चाहिए बीजेपी सरकार. यह नारा राज्य की वर्तमान तृणमूल कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बीजेपी के मिशन बंगाल का मुख्य केंद्र बन गया है.

TMC पर सीधा प्रहार

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि TMC सरकार ने राज्य के गरीब लोगों को केंद्र की जन-कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रखा है. पीएम ने कहा कि बंगाल सरकार ने जानबूझकर आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं होने दिया, जिससे कम आय वाले परिवारों को मुफ्त इलाज नहीं मिल पा रहा है. मोदी ने कड़े शब्दों में कहा, निर्दयी और क्रूर TMC सरकार जनता का पैसा लूट रही है और बंगाल के विकास के लिए भेजी गई केंद्रीय सहायता को लोगों तक पहुंचने से रोक रही है.

नारों की जंग

बंगाल की राजनीति हमेशा से नारों की गवाह रही है. पिछले चुनाव में जहां ममता बनर्जी का खेला होबे सुपरहिट रहा था, वहीं इस बार बीजेपी ने पलटाना दरकार के साथ सत्ता परिवर्तन की अपील की है. बीजेपी 2011 से काबिज ममता सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार और शासन की विफलता को मुख्य मुद्दा बना रही है.

महाराष्ट्र और केरल की जीत का दिया हवाला

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव परिणामों, विशेषकर BMC (मुंबई नगर निगम) में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "मुंबई से लेकर तिरुवनंतपुरम तक, जहां बीजेपी की जीत नामुमकिन मानी जाती थी, वहां आज जनता हमें आशीर्वाद दे रही है. यह विकास मॉडल पर लोगों के अटूट विश्वास का प्रतीक है."

युवाओं से अपील

पीएम ने बंगाल की युवा पीढ़ी को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में अब अफवाहों और झूठ की राजनीति का अंत होने वाला है. उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार बंगाल के लोग बीजेपी को ऐतिहासिक बहुमत दिलाएंगे.

Tags :