'पहलगाम हमले से तीन दिन पहले PM को मिली थी खुफिया जानकारी', कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से तीन दिन पहले खुफिया सूचना मिली थी. इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन उन्होंने इसके कारण अपना जम्मू-कश्मीर दौरा रद्द कर दिया. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर जम्मू कश्मीर में हुए पहलगाम हमले को लेकर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से तीन दिन पहले खुफिया सूचना मिली थी. इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन उन्होंने इसके कारण अपना जम्मू-कश्मीर दौरा रद्द कर दिया. 

खड़गे ने कहा कि यह खुफिया विफलता है, जिसे सरकार ने स्वीकार किया है. अगर उन्हें हमले की आशंका पहले से थी, तो उन्होंने कोई कदम क्यों नहीं उठाया? उन्होंने यह भी दावा किया कि यह जानकारी उन्हें एक समाचार पत्र में पढ़ने को मिली.

 सुरक्षा चूक की बात स्वीकारी

पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले में 26 निर्दोषों के जान जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने इसका ठीकरा खड़गे ने सरकार पर फोड़ा है, उन्होंने सवाल किया कि जब खुफिया जानकारी उपलब्ध थी. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किए गए. उन्होंने कहा कि सरकार ने माना है कि वे इस कमी को सुधारेंगे, लेकिन हमारा सवाल है कि जब आपको पहले से सूचना थी, तो निवारक उपाय क्यों नहीं किए गए? इंडिया टुडे टीवी को सूत्रों ने बताया कि 24 अप्रैल को हुई सर्वदलीय बैठक में केंद्र सरकार ने पहलगाम हमले में सुरक्षा चूक की बात स्वीकारी है. सरकार ने बताया कि अनंतनाग जिले के बैसरन क्षेत्र को स्थानीय अधिकारियों ने बिना सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किए खोल दिया था. यह घाटी परंपरागत रूप से अमरनाथ यात्रा तक बंद रहता है. 

 पर्यटकों को निशाना बनाए जाने की चेतावनी

खुफिया एजेंसियों ने हमले से पहले श्रीनगर के बाहरी इलाकों, विशेष रूप से होटलों में ठहरे पर्यटकों को निशाना बनाए जाने की चेतावनी दी थी. पीटीआई के एक अधिकारी के हवाले से पता चला कि आतंकवादी 19 अप्रैल को कटरा से श्रीनगर के लिए पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए पीएम मोदी की यात्रा के आसपास हमला करने की योजना बना रहे थे. हालांकि अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पीएम की यह यात्रा कटरा में तेज हवाओं के मौसम पूर्वानुमान के कारण स्थगित की गई थी. यह घटना केंद्र सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है और विपक्ष को सरकार पर हमला करने का मौका दे रही है.  

Tags :