सैफ अली खान के घर पर हमले की साजिश में शामिल बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद अब पुलिस की गिरफ्त में है. हालांकि, जांच में यह खुलासा हुआ है कि शहजाद को यह कृत्य अंजाम देने में अन्य कुछ लोगों ने भी मदद की थी. पुलिस उन संदिग्धों से पूछताछ कर रही है, जो इस हमले की योजना में शामिल हो सकते हैं.
सैफ अली खान के हमले का मामला सुलझने के बजाय जटिल होता जा रहा है. 10 दिन बीतने के बावजूद यह केस अब तक हल नहीं हो सका है. पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद की हिरासत में लेकर मामले के सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है. हालांकि, जांच से यह संकेत मिल रहे हैं कि इस हमले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनके बारे में पुलिस लगातार जानकारी जुटा रही है.
मुंबई पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि सैफ अली खान, शाहरुख खान और सलमान खान के घरों की रेकी में शरीफुल इस्लाम शहजाद को किसी ने मदद की होगी. यह अकेले उसका काम नहीं हो सकता. पुलिस अब इस मामले में संभावित अंदरूनी सूत्रों की भूमिका की गहराई से जांच कर रही है, ताकि इस साजिश का पूरा सच सामने आ सके.
सैफ अली खान के घर की रेकी में उठ रहे सवालों ने पुलिस को एक नई दिशा दी है. जैसे, घर के अंदर डक कहां है, सीढ़ियां कहां तक जाती हैं, और बेटे जेह के बाथरूम से बेडरूम तक जाने का रास्ता कौन सा है—इन सब जानकारी को शरीफुल इस्लाम शहजाद ने कैसे हासिल किया, ये सवाल पुलिस के लिए अहम बन गए हैं. इन सवालों के चलते सैफ के घर में काम करने वाले स्टाफ भी पुलिस के रडार पर हैं और जांच में अब तक उन्हें पूरी तरह से क्लीन चिट नहीं दी गई है.
सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हुए हमले के मामले में शरीफुल इस्लाम शहजाद के अलावा उसके दोस्तों को भी पुलिस ने अपनी रडार पर लिया है. ठाणे के उसके दोस्त रहमत मोहम्मद, अमित पांडे उर्फ अंकित पांडेय यादव सहित चार अन्य लोगों से पूछताछ जारी है. इस जांच में यह देखना होगा कि आगे और क्या महत्वपूर्ण जानकारी सामने आती है.
पुलिस ने 20 टीमें और क्राइम ब्रांच की 15 टीमों के साथ हमलावर की तलाश शुरू की थी, जिसके बाद शरीफुल की गिरफ्तारी हुई. शरीफुल ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है, और पुलिस को उसके बांग्लादेशी ड्राइविंग लाइसेंस से यह जानकारी मिली कि वह बांग्लादेश का नागरिक है. अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह भारत कैसे आया और इस घातक योजना में उसे किसने मदद दी.