Priyanka Gandhi reaction on Bangladesh ISKCON: बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ हो रही हिंसा को लेकर भारत ने विरोध किया है. बांग्लादेश में इस्कॉन के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी की गई. उनपर देशद्रोह जैसे कई गंभीर आरोप लगाए गए. इन सभी मुद्दों पर ना केवल भारत सरकार ने बल्कि विपक्ष के नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी है.
वायनाड सांसद प्रियंका गांधी ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है. कांग्रेस नेता ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के हालात पर चिंता जाहिर करते हुए उनके सुरक्षा की अपील की है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के संत की गिरफ्तारी और अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रही लगातार हिंसा की खबरें अत्यंत चिंताजनक हैं. मैं केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि इस मामले में हस्तक्षेप किया जाए. भारत सरकार द्वारा बांग्लादेश सरकार के समक्ष अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का मुद्दा मजबूती से उठाया जाए. उन्होंने यह बात कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए ट्वीट को रि शेयर करते हुए लिखी है.
बांग्लादेश में इस्कॉन टेंपल के संत की गिरफ्तारी और अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा की खबरें अत्यंत चिंताजनक हैं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 27, 2024
मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि इस मामले में हस्तक्षेप किया जाए और बांग्लादेश सरकार के समक्ष अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का मुद्दा मजबूती… https://t.co/Cuu0dBO3nr
कांग्रेस पार्टी ने भी इस मु्द्दे पर खुलकर अपनी बात रखी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए पार्टी ने लिखा कि 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस' बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के सामने आ रहे असुरक्षा के माहौल पर गहरी चिंता व्यक्त करती है. इस्कॉन संत की गिरफ्तारी इसका ताजा उदाहरण है. हमें उम्मीद है कि भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर आवश्यक कदम उठाने और अल्पसंख्यकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दबाव डालेगी.