चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप)के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात अपने जवानों को वापस बुला लिया है. राज्य के पुलिस प्रमुख ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस महानिदेश (डीजीपी)गौरव यादव ने पटियाला में बताया, ‘‘समय-समय पर हमें मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को धमकियों की रिपोर्ट मिलती है और हम उन्हें संबंधित एजेंसियों के साथ साझा करते हैं.’’
इस कदम के बाद, आम आदमी पार्टी और विपक्षी दलों के बीच बहस तेज हो गई है. आप के नेताओं ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा बताया, जबकि विपक्षी दलों ने राज्य सरकार के इस कदम पर सवाल उठाए हैं. सुरक्षा को लेकर यह मुद्दा अब एक संवेदनशील राजनीतिक विषय बन चुका है, जो आगामी चुनावों में भी चर्चा का कारण बन सकता है.
पंजाब पुलिस द्वारा सुरक्षा में तैनात जवानों को वापस बुलाने का कदम कई सवाल खड़े करता है. हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा मामलों को संबंधित एजेंसियों के साथ साझा किया जाता है, लेकिन यह कदम राजनीतिक और सुरक्षा संदर्भ में एक नया मोड़ ले सकता है.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)