पंजाब: शिअद कार्यसमिति की बैठक 31 जनवरी को होगी

चंडीगढ़:  शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को होगी जिसमें बीआर आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के प्रयास की घटना और सदस्यता अभियान की प्रगति पर चर्चा की जाएगी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

चंडीगढ़:  शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को होगी जिसमें बीआर आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के प्रयास की घटना और सदस्यता अभियान की प्रगति पर चर्चा की जाएगी.

आंबेडकर की प्रतिमा

पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा ने बृहस्पतिवार को कहा कि यहां पार्टी मुख्यालय में होने वाली बैठक की अध्यक्षता शिअद के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदर करेंगे. चीमा ने अमृतसर में आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश करने के मुद्दे पर कहा कि यह राज्य में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की ‘पूर्व नियोजित साजिश’ का हिस्सा है.

घटना को दबाने की कोशिश

चीमा ने एक बयान में कहा, “इस साजिश का पर्दाफाश करने के बजाय आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पूरी घटना को दबाने और इसे महत्वहीन बनाने की कोशिश कर रही है. कार्यसमिति पूरे मामले की पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के लिए पार्टी की रणनीति तैयार करेगी.”

पुलिस ने 26 जनवरी को अमृतसर में स्वर्ण मंदिर की ओर जाने वाली ‘हेरिटेज स्ट्रीट’ पर टाउन हॉल में बीआर आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के कथित प्रयास के लिए पंजाब के मोगा जिले के धर्मकोट निवासी आकाश सिंह को गिरफ्तार किया था.

शिअद नेता चीमा ने कहा कि बैठक में 20 जनवरी से शुरू हुए पार्टी के सदस्यता अभियान की प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी.

चीमा ने कहा, “बैठक में सदस्यता अभियान के लिए पुस्तिकाओं के वितरण की समीक्षा के साथ-साथ इसके लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों की प्रतिक्रिया भी ली जाएगी.”

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)
 

Tags :