हज यात्रा के लिए बढ़ सकता है कोटा, सऊदी अरब यात्रा के दौरान पीएम मोदी क्राउन प्रिंस से करेंगे चर्चा

भारत और सऊदी अरब प्रधानमंत्री मोदी की जेद्दा यात्रा के दौरान कम से कम छह समझौता एमओयू पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. इस समझौते को लेकर सोमवार को देर रात तक चर्चा की गई. जिसके बाद पीएम मोदी ने बयान जारी किया है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

PM Modi Saudi Arabia Visit: भारतीय मुस्लमान तीर्थयात्रियों के लिए जल्द ही कोई खुशखबरी आ सकती है. क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सऊदी अरब यात्रा पर निकल रहे हैं. इस यात्रा के दौरान हज कोटा के मामले में वृद्धि होने की संभावना है.

भारत और सऊदी अरब प्रधानमंत्री मोदी की जेद्दा यात्रा के दौरान कम से कम छह समझौता एमओयू पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. इस समझौते को लेकर सोमवार को देर रात तक चर्चा की गई. जिसके बाद पीएम मोदी ने बयान जारी किया है. 

पीएम मोदी की पहली जेद्दा यात्रा

पीएम मोदी ने अपनी इस यात्रा को लेकर कहा कि मैं सऊदी अरब के लिए रवाना होने वाला है. जहां विभिन्न कार्यकर्मों में भाग लेने की तैयारी है. उन्होंने कहा कि मैं साउदी जाने के लिए काफी उत्साहित हूं, मैं वहां भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करूंगा. पीएम मोदी ने बताया कि दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष, ऊर्जा, स्वास्थ्य, विज्ञान और अनुसंधान, संस्कृति और उन्नत प्रौद्योगिकी सहित प्रमुख क्षेत्रों में समझौता ज्ञापनों को औपचारिक रूप देने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि एक दशक के भीतर यह मेरी तीसरी यात्रा होगी , हालांकि उन्होंने जेद्दा की पहली यात्रा बताया.

क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने किया आमंत्रित

सऊदी अरब में भारतीय दूतावास ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने कहा कि भारत-सऊदी के बीच उच्च स्तरीय टास्क फोर्स ने 21 अप्रैल को रियाद में अपनी बैठक आयोजित की है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले 24 घंटों में व्यापार, निवेश और रक्षा के क्षेत्रों में अतिरिक्त समझौतों को अंतिम रूप देने के लिए ठोस कोशिश की गई. पीएम मोदी सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर मंगलवार दोपहर को यहां पहुंचेंगे. उन्होंने इस यात्रा को चार दशकों में पहले भारतीय प्रधानमंत्री की जेद्दा  यात्रा बताई. पीएम मोदी अपने इस मुलाकात के दौरान सऊदी में रह रहे भारतीय श्रमिकों को लेकर भी बात कर सकते हैं. 

Tags :