Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने केजरीवाल पर उनके राजनीतिक सफर को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह वैगनआर कार में आए और सीधे 'शीशमहल' चले गए.
दिल्ली के हौज खास इलाके में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी वैगनआर में आए, स्वेटर पहना और खंभे पर चढ़ गए. फिर खंभे से उतरे और सीधे शीशमहल में चले गए.
गौरतलब है कि दिल्ली के 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित सरकारी आवास जहां केजरीवाल रहते थे वह अब जांच के दायरे में आ चुका है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के नवीनीकरण और महंगे इंटीरियर पर बेतहाशा खर्च किया गया, जिसे पार्टी ने ‘शीशमहल’ करार दिया है. राहुल गांधी ने अपने भाषण में केजरीवाल पर राजनीति में आने के दौरान किए गए वादों को पूरा न करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली के पानी और यमुना की सफाई का वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ. उन्होंने (केजरीवाल ने) वादा किया था कि पांच साल के भीतर यमुना का पानी इतना साफ होगा कि उसमें डुबकी लगाई जा सकेगी. लेकिन आज भी यमुना गंदी है. मैं उनसे कहूंगा कि इसे पीकर दिखाएं, फिर हम अस्पताल में मिलेंगे.
राहुल गांधी ने इस दौरान अपने हाथ में गंदे और काले पानी से भरी एक बोतल भी दिखाई, जो यमुना की स्थिति दर्शाने के लिए लाई गई थी. राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी पर दलित, ओबीसी और मुस्लिम समुदाय की अनदेखी का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की टीम में समाज के इन वर्गों के प्रतिनिधियों को जगह नहीं दी गई है. टीम केजरीवाल (AAP का दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार पोस्टर) में नौ लोग हैं लेकिन उनमें कोई दलित ओबीसी या मुस्लिम समुदाय से नहीं है. वे अपनी टीम तो बना लेते हैं लेकिन जब कहीं दंगा होता है तो वे गायब हो जाते हैं. दिल्ली दंगों के बाद राहुल गांधी ही आए थे. राहुल गांधी के इन बयानों से आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ते तनाव की झलक मिलती है. इंडिया ब्लॉक के सहयोगी होने के बावजूद, दोनों दलों के नेताओं के बीच लगातार बयानबाजी जारी है.