नहीं बचेगा कोई 'गद्दार', सरकारी कर्मचारी कर रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी!

राजस्थान खुफिया विभाग की विशेष टीम ने बुधवार को जैसलमेर के रोजगार कार्यालय से सकुर खान मांगलिया को हिरासत में लिया. खान जैसलमेर जिले के मंगलियों की ढाणी, बड़ोडा गांव के रहने वाले हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

SPY Arrested from Rajasthan: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से रिश्ते से तनाव जारी है. इस बीच भारत सरकार ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कई कठोर फैसले लिए है. हालांकि सरकार इन दिनों उन लोगों पर पैनी नजर रखी हैं, जिन्हें पाकिस्तान से खास लगाव हैं. इसी क्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता के पूर्व निजी सहायक को पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के लिए जासूसी करने के आरोप में बुधवार को हिरासत में लिया गया है.

राजस्थान खुफिया विभाग की विशेष टीम ने बुधवार को जैसलमेर के रोजगार कार्यालय से सकुर खान मांगलिया को हिरासत में लिया. खान जैसलमेर जिले के मंगलियों की ढाणी, बड़ोडा गांव के रहने वाले हैं. वह वर्तमान में जिला रोजगार कार्यालय में बाबू के पद पर कार्यरत है. खुफिया एजेंसियों से कुछ दिनों संकेत मिले थे, जिसके बाद खान पर नजर रखा गया. 

पाकिस्तानी दूतावास से संबंध

जांच में मिल रही जानकारी के मुताबिक खान के पाकिस्तानी दूतावास के एक अधिकारी के साथ कथित संबंध थे. खुफिया एजेंसियों को संदेह है कि वह कई सालों से आईएसआई के संपर्क में था. खान ने बिना विभागीय अनुमति के कई बार पाकिस्तान की यात्रा की. वहीं उसके फोन में कई पाकिस्तानी नंबर मिले हैं. जिसके बाद यह मामला और भी ज्यादा गंभीर हो गया है.

सकुर खान पहले कांग्रेस सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के निजी सहायक रह चुके हैं. दोनों एक ही गांव के निवासी हैं. खान ने 2008 में शाले मोहम्मद के पोकरण विधायक रहते हुए उनके निजी सचिव के रूप में काम कर चुके हैं. इस संबंध ने जांच एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. अब यह जांच हो रही है कि क्या खान ने मंत्री के कार्यकाल में कोई गोपनीय जानकारी साझा की.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सतर्कता

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया गया. जिसके तहत खुफिया एजेंसियां संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही हैं. जैसलमेर, भारत-पाक सीमा के पास होने के कारण, संवेदनशील क्षेत्र है. इसीलिए खान की गतिविधियों ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया. सकुर खान को जयपुर ले जाया गया है.

संयुक्त जांच कमेटी (जेआईसी) उससे गहन पूछताछ कर रही है. कई जांच एजेंसियां इस मामले की तह तक जाने में जुटी हैं. खान के नेटवर्क और अन्य संदिग्धों की जानकारी जुटाई जा रही है. 

Tags :