Ranya Rao: कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने सोना के तस्करी मामले में गिरफ्तार होने के दो दिन बाद अपना पहला बयान दिया है. उन्होंने अपने अपराध कबूल कर लिए हैं. जिसके बाद राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बताया कि उनके पास से सोने के 17 टुकड़े बरामद किए गए हैं.
रान्या राव ने अपने अपराध को कबूल करते हुए बताया कि वह न केवल दुबई बल्कि यूरोप, अमेरिका और मध्य पूर्व की यात्रा भी कर चुकी है. डीआरआई को दिए अपने बयान में उन्होंने कहा कि मैंने यूरोप, अमेरिका और मध्य पूर्व की यात्रा की है. दुबई, सऊदी अरब भी जा चुकी हूं.
रान्या राव को दुबई से आते समय बेंगलुरू एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद उन्होंने जांच एजेंसी से आराम करने और अगली सुबह और सवाल पूछने की अनुमति मांगी थी. याद दिला दें कि राव के पास से केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 12.56 करोड़ रुपये की सोने की छड़ें जब्त की गईं थी. जिसके बाद उनके आवास पर तलाशी ली गई. जिसमें 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा भी बरामद की गई. रान्या आईपीएस रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. डीजीपी रैंक के अधिकारी वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. हालांकि रान्या के पिता ने खुद को इस मामले से बिल्कुल दूर किया और मीडिया में बयान दिया कि इसकी खबर उन्हें मीडिया से ही मिली है.
मामले की जांच के दौरान कुल 17.29 करोड़ रुपये की जब्ती की गई. जिसमें 4.73 करोड़ रुपये की संपत्ति शामिल थी, जो संगठित सोने की तस्करी नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका है. डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) के अधिकारियों के अनुसार 14.2 किलोग्राम की यह खेप हाल के दिनों में बेंगलुरु हवाई अड्डे पर सबसे बड़ी सोने की जब्ती में से एक है. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि डीआरआई ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मूल की सोने की छड़ें ले जा रहे एक यात्री को सफलतापूर्वक रोका. डीआरआई वित्त मंत्रालय के अधीन काम करता है. मंत्रालय के अनुसार 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की यह तस्करी सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त की गई.